 
		
		 
		
		 
				 
			रवि किशन और पवन सिंह की देशभक्ति फ़िल्म मेरा भारत महान का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू,
मेरा भारत महान की जौनपुर, लखनऊ, गोरखपुर में की गई है शूटिंग
सांसद और मेगा स्टार रवि किशन और पॉवर स्टार पवन सिंह स्टारर देशभक्ति से ओतप्रोत मेगा बजट भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों जोर शोर से किया जा रहा है ।
वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा. लि. बैनर की यह पहली फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। निर्माता सत्यजीत राय, बिपुल राय द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर, लखनऊ, गोरखपुर में की गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार सभी लोकेशन का चयन किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि लंबे अर्से के बाद रुपहले परदे पर एक बार फिर रवि किशन और पवन सिंह धमाल मचाने जा रहे हैं। उनका तेवर और एक्शन दर्शकों को खूब आनंदित करेगा ।
बता दें कि देवरा बड़ा सतावेला, कट्टा तनल दुपट्टा पर, रंगबाज दरोगा जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके रवि किशन और पवन सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे ।
गौरतलब है कि फ़िल्म मेरा भारत महान के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। मुख्य कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा आदि हैं। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं ।
बात की जाय पावर स्टार पवन सिंह और डीओपी निर्देशक देवेन्द्र तिवारी की तो यह उनकी हैट्रिक फिल्म है “मेरा भारत महान”। इस फिल्म में कई ऐसे डायलॉग लिखे गये हैं, जिस पर दर्शकों की तालियां अवश्य मिलेंगी। जैसे – “जो देश का है उसको राम-राम, जो नहीं है उसका काम तमाम”। और दूसरा संवाद सम्मान दो सम्मान लो, गद्दार ठुकेगा ये भी जान लो। फिल्म में इस तरह के कई संवाद आपको सुनने को मिलेंगे ।
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में पहले भी काम किया है। पवन सिंह निर्देशक देवेन्द्र तिवारी के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है। उसके बाद हाल ही में फिल्म साइको सइयां का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया और अब यह नई फिल्म मेरा भारत महान पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की हैट्रिक फिल्म होगी ।
 
  



इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अभी से उत्सुकता जग गई है कि वे अपने दो चहेते सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह को एक साथ एक्शन पैक्ड फिल्म मेरा भारत महान में देखने वाले हैं ।
 admin                 
                Dec 6th, 2019                |
                Comments Off on First Look Poster: Social Activist Daya Bai Biopic starring Bidita Bag will release in April 2020
                admin                 
                Dec 6th, 2019                |
                Comments Off on First Look Poster: Social Activist Daya Bai Biopic starring Bidita Bag will release in April 2020