Pradeep Pandey Chintu And Shilpa Pokhrel’s Film PREM GEET-2 Trailer Released By Worldwide Records

प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म “प्रेम गीत 2” का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी “प्रेम गीत 2” का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 2 मिनट 40 सेकंड के इस फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुबह की सूर्य की किरण व प्यार – मोहब्बत के खुमार के साथ होती है। प्रदीप पांडेय और शिल्पा रोमांटिक लवर के रूप में विभिन्न रमणीय व मनोरम लोकेशन पर प्रेम रस में डूबे प्रेम गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें चिन्टू का रोमांटिक अंदाज और शिल्पा की मासूमियत मन मोह रहा है।

पूरा ट्रेलर देखने पर यह फिल्म रोमांस, रोमांच और मारधाड़ से भरपूर है। फ़िल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की रोमांटिक कमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। चिंटू काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। ट्रिम दाढ़ी में उनका अलग सा हेयर स्टाइल लवर ब्वॉय वाला फील दे रहा है। वहीं शिल्पा इस फर्स्ट लुक में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। जिससे लगता है कि इस फ़िल्म में चिंटू और शिल्पा की जोडी और इनकी केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाएगी।

फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। सोनू खत्री की बतौर निर्देशक यह तीसरी फ़िल्म है, इसके पहले उन्होंने फिल्म प्रेम गीत और जय शम्भू का निर्देशन कर चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन की निर्माण किया है। फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं। लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा हैं।

इस फ़िल्म के गीत लिखे हैं उमा लाल यादव ने। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, डीओपी हरि घलेलामा, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, बिबेक थापा, एडिटर बंदे प्रसाद हैं। प्रोडक्शन हेड गणेश सपकोटा, प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं। प्रोडक्शन मैनेजर भरजन घरती मगर, मनोज गुप्ता हैं।

पोस्ट प्रोडक्शन का काम  मोशन स्टूडियो और 3 स्टूडियो में हुआ है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।


Random Photos

Premier Of I Killed Her – Short Film Based On Domestic Violence... Posted by author icon admin Oct 7th, 2019 | Comments Off on Premier Of I Killed Her – Short Film Based On Domestic Violence