Social worker Gaurav Anil Shah Honored With Chhatrapati Shivaji Maharaj Gaurav Award Best Youth Icon 2021

छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवॉर्ड बेस्ट युवा आइकॉन 2021 से समाजसेवक गौरव अनिल शाह सम्मानित

मुम्बई। हाल ही में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स के संस्थापक कल्याणजी जाना और उनकी पूरी DPIAF की टीम द्वारा समाजसेवक गौरव अनिल शाह को छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड बेस्ट युवा आइकन 2021 से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में कई सारे फ़िल्म और टीवी कलाकार, राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए खासदार, आमदार और नगरसेवक की उपस्थिति रही।

साल 2017 में गौरव शाह ने अपने स्वर्गवासी पिताजी अनिल एम शाह फाउंडेशन की स्थापना की। तभी से लगातार समाज के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण इन सभी क्षेत्रों में काम करते आ रहे हैं। साथ ही कई जगहों पर जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण भी कर चुके हैं। और उनके इन्हीं काम की वजह से उन्हें ढेर सारे खिताब व सम्मान मिल चुका है।

गौरतलब हो कि गौरव अनिल शाह भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ युवा मोर्चा अध्यक्ष पद से जुड़े हुए हैं और डीपीआईएएफ के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भी हैं। साथ ही गौरव महाराष्ट्र प्रदेश हिंदू जागरण सभा के भी अध्यक्ष हैं।


Random Photos

DIVEYAA DWIVEDI NOMINATED FOR FILM DIYA THE WONDER GIRL... Posted by author icon admin Mar 2nd, 2020 | Comments Off on DIVEYAA DWIVEDI NOMINATED FOR FILM DIYA THE WONDER GIRL