 
		
		 
		
		 
				 
			प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे स्टारर मेगा बजट फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का फर्स्ट लुक हुआ लांच
भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और नवोदित हीरो गुरु दूबे के मुख्य अभिनय से सजी मेगा बजट फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का आज भव्य पैमाने पर मुम्बई में फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया। इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता कायम है ऐसे में फैन्स के लिए इसके फर्स्ट लुक का तोहफा दे दिया गया है। रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का जल्द ही धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। इस फिल्म की गोरखपुर के रमणीय लोकेशन पर शूटिंग की गई है। केन्द्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।
टैलेंटेड निर्देशक दिलीप जान ने बताया कि स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें।
फिल्म निर्माता गिरीश्वर दूबे ने कहा कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई गई है। फ़िल्म आपको बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की तरह लगेगी।
फ़िल्म की सह निर्मात्री दीपिका दूबे ने कहा कि प्रमोद प्रेमी के हम आभारी हैं जिन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग से लेकर अब तक काफी सपोर्ट किया है। यह एक बेहतरीन सिनेमा बना है।
फर्स्ट लुक लांच के अवसर पर निर्माता निर्देशक सहित एसआरके म्यूज़िक के रौशन सिंह, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, फाइट मास्टर हीरा यादव मौजूद रहे।
प्रमोद प्रेमी ने यहां कहा कि मैं इस फ़िल्म में शादी में फोटोग्राफी करने वाले का रोल कर रहा हूँ। लोगों का आशीर्वाद है कि मेरे गाने काफी हिट हो रहे हैं। इस फ़िल्म को गिरीश्वर दुबे ने प्रोड्युस किया है। फ़िल्म में गुरु दूबे ने बेहतरीन अभिनय किया है। दर्शकों से अपील करूँगा वह यह फ़िल्म सिनेमाघरों में देखें।
रौशन सिंह ने कहा कि इस फ़िल्म के गाने काफी अच्छे हैं। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी ने बताया कि इसके गाने फ़िल्म के अनुसार अच्छे बनाए गए हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे, छायाकार व निर्देशक दिलीप जान, सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, विनय निर्मल, विवेक व अशोक अलबेला हैं। फाइट मास्टर हीरा यादव, डीओपी जोगिंदर सिंह हुंडल पाजी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, अनूप अरोरा, हीरालाल यादव, माधव राय, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास पांडेय, सुयश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, नीरज महतो, सागर सिद्दीकी, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक, कृष्णा, रवि, योगेन्द्र प्रजापति, धीरज व बाल कलाकार ओजस दूबे, तेजस दूबे हैं ।
 admin                 
                Mar 20th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Mar 20th, 2021                |
                no responses                  admin                 
                Mar 6th, 2020                |
                Comments Off on Knowlarity  a leading player in the Cloud Telephony Space  Appoints Three Leaders to CXO Positions to Reach Next Growth Orbit
                admin                 
                Mar 6th, 2020                |
                Comments Off on Knowlarity  a leading player in the Cloud Telephony Space  Appoints Three Leaders to CXO Positions to Reach Next Growth Orbit