आईना फिल्म इंटरटेनमेंट की महिला प्रधान भोजपुरी फ़िल्म जननी तेरी कहानी का मुहूर्त संपन्न

कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर आईना फिल्म इंटरटेनमेंट बैनर के तले महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म “जननी तेरी कहानी” का शुभ मुहूर्त धूमधाम से वाराणसी में किया गया। श्री गणेश जी की पूजा, अर्चना करके फिल्म का मुहूर्त किया गया। उक्त अवसर पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं बहुत सी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। सभी अतिथियों ने समाज को आईना दिखाने व समाज को जागरूक करने की पहल पर काफी सराहना की और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि यह फिल्म समाज को जागरूक करने हेतु बनाई जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें संदेश भी दिया जाएगा। यह फ़िल्म समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा इतने अत्याचार को सहते हुए महिलाओं का समाज को बनाने में योगदान को लेकर बनाई जा रही है।

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विभिन्न लोकेशन पर किया जाएगा, जोकि फिल्म की कहानी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के स्थल तय किया जाएगा।

फिल्म के निर्माता सुमित स्वामी हैं। लेखक – निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। सह निर्माता आशीष कुमार व रविन्द्र सिंह हैं। फिल्म का छायांकन प्रमोद पांडेय करेंगे। संगीतकार शिशिर पांडेय, शिवा तिवारी, दीपक दिलकश हैं। गीतकार विनय बिहारी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, सोनू शर्मा हैं। संकलन कृष्ण मुरारी यादव, नृत्य संजय सुमन, राजू राय, रिक्की जैस, कला बाबा बजनिया, सुजीत सावंत का है। प्रोडक्शन मैनेजर विकास श्रीवास्तव, सह निर्देशक जख्मी साजन राज, डिज़ाइनर प्रशांत हैं। पोस्ट प्रोडक्शन प्रियंका वीडियो करेंगे। मुख्य कलाकार विनय आनन्द, रानी चटर्जी, अयाज खान, लोटा तिवारी, सुमित स्वामी, संजू सोलंकी, राजू रजिया, ठाकुर हर्षित सिंह, रोमी सिंह, खुशबू राय, सनाया मल्होत्रा आदि हैं।

आईना फिल्म इंटरटेनमेंट की महिला प्रधान भोजपुरी फ़िल्म  जननी तेरी कहानी  का मुहूर्त संपन्न


Random Photos

Trailer And Music Launch Of Producer Vinod Kumar’s Film Love In College... Posted by author icon admin Oct 2nd, 2019 | Comments Off on Trailer And Music Launch Of Producer Vinod Kumar’s Film Love In College
VIRAL SAVLA INNOCENT Viral Savlas Story From The Day Of Arrest In His Words... Posted by author icon admin Sep 9th, 2019 | Comments Off on VIRAL SAVLA INNOCENT Viral Savlas Story From The Day Of Arrest In His Words