 
		
		 
		
		 
				 
			सिने बस्टर मैगज़ीन के ६ साल पूरे होने के शुभ अवसर पर मुम्बई के जे डब्ल्यू मेरिएट होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिनेबस्टर सिने अवार्ड्स (फ़िल्म एंड टीवी) २०२२ की सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी ‘प्रिंसेस डेलिशिया’ द्वारा अन्विल की गई। इस पार्टी के होस्ट मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स, ओनर सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड अंडर द बैनर ऑफ पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़, थे। यहां रॉनी रोड्रिग्स की माता जी का जन्मदिन भी मनाया गया। उनके जुडवा बच्चे चार्ल्स और कॅडेन का भी बर्थडे मनाया गया। यह सितारों से भरी एक सुहानी शाम रही, जहां बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। यूएई के रसल खैमह में १८ सितंबर को यह अवार्ड फंक्शन होगा।
इस अद्भुत ट्रॉफी की अन्विल के अवसर पर डायरेक्टर अब्बास मस्तान, प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण, ललित पंडित, ऋतुपर्णो सेन गुप्ता, विश्वजीत चटर्जी, शक्ति कपूर, बी सुभाष, दिलीप सेन, कल्याणजी आनंद जी जोड़ी के आनंद जी शाह, धीरज कुमार, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, रणजीत, जिया मानेक, सुमन तलवार, सुजॉय मुखर्जी, उदित नारायण, बी सुभाष, ललित पंडित, अलका भटनागर, आरती नागपाल, अरुण बख्शी, किशोरी शहाणे, बॉबी वत्स, निखिल कामत, सन्दीप सोपारकर, अली खान, सुरेंद्र पाल, आरके मुकेश चौकसी, वंसत भंडारी, राजू टैंक, लीना कपूर इत्यादि मौजूद थे, सभी ने इस ट्रॉफी की तारीफ की और अवार्ड फंक्शन के लिए रॉनी रोड्रिग्स को शुभकामनाएं दीं।
इस ट्रॉफी की खास बात यह है कि विश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी ट्रॉफी को सोने और हीरे से तैयार किया गया है जो विजेताओं को प्रस्तुत की जाएगी। रॉनी रोड्रिग्स का कहना है कि मनोरंजन इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए कलाकारों, निर्देशक, संगीतकारों, गायकों, प्रोडक्शन हाउस को सम्मानित करने के लिए इस अवार्ड शो को आयोजित किया जा रहा है। बॉलीवुड की ७० से अधिक लिजेंड्री हस्तियों को यह अवार्ड दिया जाएगा। देश के बाहर इस तरह के मेगा इवेंट के आयोजन के पीछे का विचार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देना है।
सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हमारी मैगज़ीन के पाठकों द्वारा हमें जो रेस्पॉन्स मिल रहा है वो कमाल का है। हमने मैगज़ीन की छठी सालगिरह के अवसर पर सिने बस्टर सिने अवार्ड्स 2022 की ट्रॉफी को अन्विल किया। विश्व सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि इस तरह का कोई अवार्ड फंक्शन होगा जहां असली सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान की जाएगी। हमारी पूरी टीम इस अवार्ड फंक्शन को लेकर उत्साहित है।
यूएई के रसल खैमह में १८ सितंबर को ‘सिनेबस्टर फिल्म्स एंड टीवी अवार्ड्स २०२२’ यह अवार्ड फंक्शन होगा।
छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

 
 
 
  
  
  
  
  
  
  
  
 





‘सिनेबस्टर फिल्म्स एंड टीवी अवार्ड्स २०२२’ की ट्रॉफी लॉन्च पर आनंदजी शाह, प्रेम चोपड़ा, अब्बास-मस्तान, सुमन तलवार, उदित नारायण, बिस्वजीत, ललित पंडित, रणजीत, शक्ति कपूर, धीरज कुमार, बी. सुभाष ने की हौसलाहफजाई!
 admin                 
                Feb 28th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Feb 28th, 2021                |
                no responses                  admin                 
                Oct 25th, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Oct 25th, 2022                |
                no responses                  admin                 
                Sep 15th, 2020                |
                no responses
                admin                 
                Sep 15th, 2020                |
                no responses