सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री

प्रोड्यूसर रूपल मोहता व निर्देशक रूपेश राय सिकंद के वीडियो लांच पर चीफ गेस्ट मंदाकिनी, उपासना सिंह रहीं मौजूद

बॉलीवुड में अब म्युज़िक वीडियो भी काफी रियलिस्टिक बनाए जा रहे हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए मशहूर सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया और श्रीमती गुड़िया सिंघानिया दिखाई दे रही है। इस गाने को रूपल मोहता और रूपेश राय प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है, रूपल खुद दिवा मिसेज इंडिया 2018, मिसेज यूनिवर्स 2019 हैं।

मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में रूपेश राय सिकंद द्वारा डायरेक्ट किया गया यह खूबसूरत सांग रिलीज किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लिजेंड्री ऎक्ट्रेस मंदाकिनी और अभिनेत्री उपासना सिंह भी मौजूद थीं। यहां सभी को गाने की मेकिंग और फुल सांग दिखाया गया जिसे आए सभी मेहमानों ने खूब पसन्द किया।

चीफ गेस्ट मंदाकिनी ने गाने की तारीफ करते हुए कहा कि एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती। जे.पी. सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने तारीफ के लायक काम किया है। इन लोगों ने बड़ा अच्छा काम किया है। जेपी सिंघानिया बहुत लक्की हैं कि इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद भी वो ठीक हैं, उन्हें भगवान का शुक्र अदा करना चाहिए। इस एल्बम का बहुत अच्छा म्युज़िक है और कमाल का डायरेक्शन है। पहले के जमाने के गीत भी अच्छे होते थे और आज के गाने भी अच्छे हैं। मुझे तो यह म्युज़िक वीडियो बेहतर लगा।

वहीं ऎक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया कि पुराने गाने आज भी दिल को छूते हैं। आज के कई गानों का कोई सेंस नहीं होता, मगर प्यार में तेरे एक खूबसूरत सांग है।मशरूम के बिज़नस में रहकर जेपी सिंघानिया और गुड़िया ने जो वीडियो में एक्सप्रेशन दिया है, इतनी तेज गर्मी में शूट किया है, वो कमाल है। जेपी सिंघानिया ने तो वीडियो में कई बार गुड़िया को गोद मे उठा भी लिया है।

इस अवसर पर गुड़िया सिंघानिया ने कहा कि इस वीडियो को करना हम दोनों के लिए एक अलग अनुभव रहा लेकिन बहुत ही अच्छा लगा।

वहीं जेपी सिंघानिया ने कहा कि हमने इस गाने के जरिये एक ट्रेंड सेट करने की कोशिश की है। हम दोनों ने पहले अरेंज मैरिज की, फिर प्यार हुआ, और अब रियल लाइफ जोड़ी रील जोड़ी बनकर आई है। हम दोनों की शादी की कल एनिवर्सरी है इस मौके पर मैं अपनी पत्नी को इस वीडियो के द्वारा एक सरप्राइज गिफ्ट देना चाहता था इसलिए हमने इसे प्लान किया।

संगीतकार शुजात खान ने डायरेक्टर रूपेश जी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सिंगर शान ने इस गाने को बड़ी शिद्दत से गाया है। शान भाई खुद इस गाने के लॉन्च पर आने वाले थे पर वह अमेरिका में हैं।

डायरेक्टर रूपेश राय सिकंद ने कहा कि इसमे मुम्बई के पास की लोकेशन है, गाने में कई कॉस्ट्यूम्स हैं। जेपी सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने इसमे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है और हमने एक बेहतर सांग बनाया है।

आपको बता दें कि मशरूम के कारोबार से जुड़ी यह जोड़ी रांची की दंपत्ति है। इस रोमांटिक म्युज़िक वीडियो प्यार में तेरे को प्रसिद्ध गायक शान द्वारा आवाज दी गई है।

पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर रूपेश राय सिकंद ने गाने का निर्देशन किया है। वह इन दिनों कश्मीर पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अनगिनत म्युज़िक वीडियो, टीवी विज्ञापनों और बहुत सारी पुरस्कार विजेता शार्ट फिल्मों का निर्देशन किया है। वह शार्ट फिल्म ‘अनफिट’ के लिए यूएसए में व्यूवर्स च्वाइस अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय निर्देशक भी हैं।

इस गाने को शुजात अली खान व नज़ाकत शुजात ने खूबसूरती से कंपोज किया है। गाने के बोल अंजान सागरी ने लिखे हैं।

यहां मंदाकिनी जी, उपासना सिंह, मिथिलेश चतुर्वेदी और सुनील पथारे मैक्सवेल समूह के मालिक ने इस प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई।

———-Fame Media

सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो  “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री


Random Photos

Big Basket joins hands with LetsallHelp.org to enhance social impact footprint... Posted by author icon admin Dec 18th, 2019 | Comments Off on Big Basket joins hands with LetsallHelp.org to enhance social impact footprint