आकाश यादव “दहलीज़” से कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री, भोजपुरी को मिला एक और हैंडसम हीरो

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में बड़े कैनवास पर बनी बेहतरीन भोजपुरी फिल्म “दहलीज़” से हैंडसम हीरो आकाश यादव सिनेमा जगत में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। वे रुपहले परदे पर अपनी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं।

एस आर वी प्रोडक्शन हाउस & पूनी इंटरटेनमेंट कृत फिल्म दहलीज़ में केंद्रीय भूमिका में आकाश यादव हैं और उनकी नायिका मनीषा यादव हैं। उनकी जोड़ी और केमिस्ट्री सिनेप्रेमियों को खूब रिझाने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर करने के बाद फ़िल्म की एडिटिंग भी पूरी कर ली गई है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार आकाश यादव, मनीषा यादव, अमित शुक्ला, देवेंद्र कुमार पाठक, सुषमा मिश्रा, कविता राज, रिंकू यादव, भानु पांडेय, बिरेन्द्र झा, रम्भा साहनी, रिंकू आयुशी, जागृति गुप्ता, चन्द्रू चंचल, निखिल शुक्ला, जय प्रकाश सिंह, आई.सी.मौर्या, सचिन श्रीवास्तव आदि हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर आकाश यादव काफी एक्साइट हैं। वे कहते हैं कि ‘पारिवारिक मर्यादा की जब “दहलीज़” लांघी जाती है, तब परिवार नहीं, परिवार एक सराय बन जाती है!’ यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।

इस फिल्म के निर्देशक संजीव बोहरपी ने सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘दोस्तों! लोटस स्टूडियो में फ़िल्म “दहलीज” की एडिटिंग सम्पन्न हुई। सभी लोगों की मेहनत और माता रानी की कृपा से फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है। सभी लोगों का दिल से धन्यवाद।

उल्लेखनीय है कि नवोदित हीरो आकाश यादव के शानदार अभिनय से सजी फ़िल्म दहलीज के प्रोड्यूसर महेश उपाध्याय, पूनम यादव हैं। डायरेक्टर संजीव बोहरपी हैं, जिन्होंने कमाल की फ़िल्म की मेकिंग किया है। फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं। संगीतकार विष्णु मिश्रा हैं। डीओपी मनोज सिंह हैं। मारधाड़ मंलेश, नृत्य सुदामा मिंज का हैं। प्रोडक्शन मैनेजर विवेक जायसवाल, मुख्य सहायक निर्देशक विवेक कुमार, सहायक निर्देशक प्रदीप यादव (लालू), सहायक कैमरामैन नीरज त्रिपाठी, लाइट डिपार्टमेंट संजय सिंह, हरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, बबलू यादव, पवन यादव, राकेश यादव, पवन यादव, लक्ष्मण सोनकर, स्टील रामजनम यादव, कैमरा अटेंडेंट मोहन यादव, किशन सिंह, सौरभ यादव, प्रोडक्शन बॉयस साबिर, शाहिद, आर्ट नूर आलम शेख, राजा शर्मा, सुमित चौरसिया, मेकअप गुड्डू गोल्डन, चेतन कैथल, हेयर ड्रेसर गुनगुन मौर्या, जनरेटर राकेश यादव, पप्पू कश्यप, जनरेटर राकेश यादव, पप्पू कश्यप, टेम्पो ड्राइवर संजय यादव, लोकल प्रोडक्शन आंनद हैं।

आकाश यादव “दहलीज़” से कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री, भोजपुरी को मिला एक और हैंडसम हीरो


Random Photos

Kyun Ho Gayi Juda will be releasing on 20 December 2019... Posted by author icon admin Dec 18th, 2019 | Comments Off on Kyun Ho Gayi Juda will be releasing on 20 December 2019