पवन सिंह व्यस्त हैं जेपी स्टार पिक्चर्स की ‘सिंह इज फायर’ के बाद ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग में

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले बनाया गया पिछले साल का सुपर डुपर हिट सांग ‘आ जईहे पाँच के, चल जइहे नाच के’ की अपार सफलता के बाद अब पवन सिंह और फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर की नई भोजपुरी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग फुल धमाल मचाने वाली है। जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू कर दी गई है। जी हाँ! जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले पवन सिंह के शानदार अभिनय से सजी फुल टू एक्शन पैक्ड भोजपुरी फ़िल्म ‘सिंह इज फायर’ की शूटिंग भव्य पैमाने पर पूरी करने के बाद अब इसी बैनर तले बड़े कैनवास पर बन रही नई भोजपुरी फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि बिग लेबल पर बन रही भोजपुरी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ के मुहूर्त का ग्रुप फ़ोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि  ‘नई फिल्म की शुरुआत… जियो मेरी जान’…

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं।  डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह हैं। आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, रुपाली जाधव, सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, साहिल शेख, निशा पांडेय आदि हैं।

गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते हुए कई बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों में निर्माण में सक्रिय है, वहीं एक से बढ़कर एक म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण कर रही है। इसके साथ ही यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय है। उनकी पहली भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का 8 एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है।

इंस्टाग्राम लिंकः

https://www.instagram.com/p/CqhYGjYy-Vt/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

 

पवन सिंह व्यस्त हैं जेपी स्टार पिक्चर्स की ‘सिंह इज फायर’ के बाद ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग में


Random Photos

Theatrical rights of Nirhua’s Romeo Raja were sold out as soon as the first look was released... Posted by author icon admin Feb 8th, 2020 | Comments Off on Theatrical rights of Nirhua’s Romeo Raja were sold out as soon as the first look was released