रोनित रॉय, रेमो डिसूजा, उदित नारायण, इस्माइल दरबार, टीनू वर्मा, ज़ैद व आवेज़ दरबार सहित कई हस्तियों को मिला हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023

मुम्बई ग्लोबल प्रस्तुत हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023 का भव्य आयोजन मुंबई के द क्लब में राजकुमार तिवारी ने किया। यहां रोनित रॉय सहित कई हस्तियों को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। चीफ गेस्ट के रूप में यहां मशहूर कोरियोग्राफर व डायरेक्टर रेमो डिसूजा उपस्थित थे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ बू अब्दुल्लाह (दुबई) मौजूद रहे। इस प्रोग्राम के को-ऑर्गनाइज़र वैभव शर्मा थे, जिन्होंने अपनी बेमिसाल एंकरिंग से भी सबको प्रभावित किया।

हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023 के भव्य समारोह में रोनित रॉय, रेमो डिसूजा, उदित नारायण, इस्माइल दरबार, टीनू वर्मा, ज़ैद दरबार, आवेज़ दरबार, रीवा अरोड़ा, सुनील पाल, हरवीर सिंह (जीजा जी छत पे हैं में पिंटू भाभी का किरदार करने वाले कॉमेडी ऎक्टर) सहित ढेर सारी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।

डॉ रमन त्रिवेदी, ऋतु गोयल, डॉ कविता राव, रीवा अरोड़ा और ऎक्ट्रेस अर्जुमन मुगल को भी हिंदुस्तान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस इंदाणी तालुकदार और ओटीटी प्लेटफॉर्म “चना जोर” के संस्थापक प्रताप जैन को हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023 से नवाजा गया। अमेरिका की सिंगर रिनसी सिंह को बेस्ट गायकी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अहमदाबाद की रहने वाली नसीम बागवान को ब्रांड एंबेसडर के ताज से सम्मानित किया गया और अवार्ड से भी नवाजा गया।

इस अवसर पर नेशनल लेवल का ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस और मिसेज हिंदुस्तानी भी किया गया, जिसके शो स्टॉपर्स सुचिता सिंह और ईशान खान थे। इस सौन्दर्य प्रतियोगिता के ज्यूरी सदस्यों में डॉ अजय मोहन सहाय, शालिनी सिंह, सिमरन सेठिया, डॉ शामला हलीमा, प्रियांशी, ऋतु गोयल का नाम उल्लेखनीय है। मिस हिंदुस्तानी की विनर उर्मिता घोष, फर्स्ट रनरअप नम्रता भारती और सेकन्ड रनरअप इशिका एस काटकर घोषित की गई। मिसेज हिंदुस्तानी की विनर उल्का सावंत, फर्स्ट रनरअप स्नेहा राठौड़ और सेकन्ड रनरअप मीनू एस पंजाबी घोषित की गई।

यहां सभी अवार्डी ने राजकुमार तिवारी का दिल से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजकुमार तिवारी के जीवन पर बनने जा रही फिल्म की घोषणा भी की गई, जिसकी एक झलक यहां दिखाई गई।

रोनित रॉय, रेमो डिसूजा, उदित नारायण, इस्माइल दरबार, टीनू वर्मा, ज़ैद व आवेज़ दरबार सहित कई हस्तियों को मिला हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023


Random Photos

Live In The USA Within 6-9 Months By The E2 Visa Route... Posted by author icon admin Nov 19th, 2019 | Comments Off on Live In The USA Within 6-9 Months By The E2 Visa Route