मुस्लिम लेखक अशफाक खोपेकर की पुस्तक “सच्चाई” का विमोचन साधु-संतो के हाथों सम्पन्न

अशफाक खोपेकर द्वारा लिखित पुस्तक “सच्चाई” का विमोचन महान अध्यामिक गुरु पायलट बाबा और‌‌ उन की शिष्या माता श्रद्धा  और माता श्वेता ‌के साथ शायर जाकिर, रऊफ चौधरी ने होटल ‌रमाडा जुहु मुम्बई में किया। यह एक बेहतरीन किताब है जो जीवन के उसूल सिखाती है और प्रेरणा देती है।

बता दें कि अशफाक खोपेकर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। वह वर्षो से दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड का भव्य रूप से आयोजन करते आ रहे हैं। वह एक अनुभवी लेखक भी हैं और उन्होंने अपने सभी अनुभवों को इस किताब सच्चाई में पेश कर दिया है जो फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।

अशफाक खोपेकर ने प्रतिभाशाली गायकों और कलाकारों को एक उचित प्लेटफार्म देकर बड़ा और अनोखा कदम उठाया है। उनकी यह पुस्तक अवश्य पढ़ें जिससे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

Take a look at this  book “Sachchayee”  writen by Ashfaque Khopekar on Flipkart

https://dl.flipkart.com/s/1be91INNNN

Social Media

https://www.facebook.com/k.ashfaque/

मुस्लिम लेखक अशफाक खोपेकर की पुस्तक “सच्चाई” का विमोचन साधु-संतो के हाथों सम्पन्न


Random Photos

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI... Posted by author icon admin Sep 13th, 2019 | Comments Off on GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI