 
		
		 
		
		 
				 
			पिछले दिनों लोखन्डवाला के सना स्टूडियो में ए. के एच. प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले म्यूजिक एलबम ’तेरे इश्क में’ का टाइटल गीत रिकॉर्ड हुआ. इस को संगीत डा. संजय राज गौरी नंदन ने दिया है और गीत को स्वर दिया है खुशबू जैन ने और अमित मुतेजा, गीतकार राजेश घायल और म्यूजियम कम्पोजर सुमीत है.
इसका निर्माण अक्षय हरिणवी ने किया है. सह निर्माता हैं राजु टांक और कार्यकारी निर्माता हैं मुकेश कुमार गुप्ता.
इस अवसर पर बोलते हुए खुशबू जैन ने कहा कि यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ रोमेंटिक गीत है. जिसको गाकर मुझे बहुत खुशी हुई है. मैं बहुत ही शुक्गुजार हूँ निर्माता का.
 
  
  
  
  
 
इस अल्बम का फिल्मांकन शीघ्र ही थाईलैंड में किया जाऐगा. जिसका निर्देशन तनमयसेन गुप्ता और छायंकन के.थम्मन का है.
 admin                 
                Jun 16th, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Jun 16th, 2022                |
                no responses