खेसारी लाल और काजल राघवानी मौर्या लोक में मेहंदी लगा के रखना’ का प्रमोशन किया

पटना भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी रविवार को पटना पहुंची। मौर्या लोक में अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म’ मेहंदी लगा के रखना’ का प्रमोशन किया। काजल ने अपने हाथ में फिल्म के एक्टर खेसारी लाल यादव के नाम की मेहंदी लगवाई। मेहंदी लगाने के दौरान खेसारी लाल यादव ने काजल का सहयोग किया। इस दौरान खेसारी काजल का हाथ पकड़े रहे। इस दौरान दोनों को देखने के लिए दर्शक की भीड़ जुटी हुई थी। काजल ने अबतक कई भोजपुरी की हिट फिल्में की है।

फिल्म’ मेहंदी लगाकर के रखना 3 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसको लेकर पटना समे कई शहरों में फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। इस फिल्म के एक्टर खेसारी लाल यादव भी बिहार के छपरा के रहने वाले हैं। इस के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !


Random Photos

Tik Tokers Faiz And Shifa Debut In The World Of Music Albums With Vinit Jain And Karishma Chhajer’s Ishq Hai... Posted by author icon admin Nov 20th, 2019 | Comments Off on Tik Tokers Faiz And Shifa Debut In The World Of Music Albums With Vinit Jain And Karishma Chhajer’s Ishq Hai Tumse