अनारा गुप्ता ने भोजपुरी की मान्यता को लेकर उठाई आवाज 

भोजपुरी फिल्मों की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता ने भोजपुरी को आठवी अनुसूची में दाखिल कराये जाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित धरने में शामिल हुई । धरने का आयोजन पूर्वांचल एकता मंच  , वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन और अखिल भारतीय साहित्य सम्मलेन  के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था ।

इस मौके पर  साहित्य, समाजसेवा से जुड़े हजारो लोग मौजूद थे । धरने में अपना विचार प्रकट करते हुए उन्होंने आश्चर्य जताया कि कई छोटी भाषाओं को आठवी अनुसूची में जगह मिल गई है लेकिन भोजपुरी को क्यों नहीं मिली , जबकि भोजपुरी भाषा, साहित्य और सिनेमा तीनो ही समृद्ध है । उन्होंने सरकार से मांग की की भोजपुरी को तत्काल संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए ताकि उपेक्षा का दंश झेल रही इस भाषा और इस भाषा से जुड़े लोगो के साथ न्याय मिले ।


Random Photos

Gehna Vasisht Is Back With Bang In Navin Batra’s New Bold Web Series For Giany Films Productions Ltd London... Posted by author icon admin Sep 17th, 2019 | Comments Off on Gehna Vasisht Is Back With Bang In Navin Batra’s New Bold Web Series For Giany Films Productions Ltd London