‘मिल गइली चंदनिया ‘ का मुहूर्त धूम धाम से सम्पन।

ईरा फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मिल गइली चंदनिया ‘ का मुहूर्त पिछले दिनों मुम्बई में किया गया .इस फिल्म के निर्माता निर्देशक संतोष जैन है .यूपी शासन की फिल्म बंधू योजना के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.इस फिल्म की शूटिंग १७ फरवरी से यूपी में शुरू की जाएगी .

यह फिल्म एक लोक कलाकारों की व्यथा और  मनोरंजक घटनाओ के ताने बाने में गुथी फ़िल्म है,रजा मुराद मेहमान कलाकार की भूमिका में है,फ़िल्म के गाने अबतक प्रचलित गांव की लिक से हाथ कर,साफ़ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म है,इसमें तीन नायिकाएं है,जिशमे एक ग्लोरी महंतो का चयन हो चूका है, बाकि तकनीशियन  एवं कलाकारों का चयन किया जा रहा है और जल्द ही फिल्म के कलाकारों की घोषणा की जाएगी.इस फिल्म एक गाने भी काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसे दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है।


Random Photos

Anjali Pandey Making Her Debut Opp Hiten Tejwani In Rakesh Sawant’s Coming Film Mudda 370 J&K... Posted by author icon admin Oct 18th, 2019 | Comments Off on Anjali Pandey Making Her Debut Opp Hiten Tejwani In Rakesh Sawant’s Coming Film Mudda 370 J&K