नेहा श्री बनी प्रेस रिपोर्टर

भोजपुरी व् राजस्थानी सिनेमा के चर्चित क्वीन अभिनेत्री नेहाश्री अपने फिल्मी कैरियर के सर्बश्रेष्ठ प्रेस रिपोर्टर के भूमिका में दिखेगी अपनी आने वाली नई फिल्म “अर्जुन पंडित “में जिसके निर्माता मनोज सिंह और निर्देशक जगदीश शर्मा है । सूत्रों के मुताबिक इस भूमिका को करने के लिए अभिनेत्री प्रेस रिपोर्टिंग की शिक्षा भी प्राप्त की है । अभिनेत्री नेहा श्री कहती है कि कोई भी दमदार सीन  करने के लिए कैटेक्टर का जानकारी होनी चाहिए तभी हम अपने किरदार में फिट बैठेंगे।फिल्म में हमारे अपोजिट भोजपुरी के सुपर स्टार अभिनेता पवन सिंह है ।

हमारे और पवन जी के ऊपर एक से बढ़कर एक दृश्य  और गाने फिल्मया जा रहा है जो किसी हिंदी फिल्मों से कम नही।इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि मेरा इस तरह का किरदार दर्शको को खूब पसंद आयेगा।———-Sonu Nigam


Random Photos

Gandi Baat Season 4 Fame Actress Avantika Mishra Thanks To Ekta Kapoor... Posted by author icon admin Jan 4th, 2020 | Comments Off on Gandi Baat Season 4 Fame Actress Avantika Mishra Thanks To Ekta Kapoor
Producer Savi Goel Begins Shooting Of His Next Upcoming Movie PENSION In Bhor... Posted by author icon admin Sep 17th, 2019 | Comments Off on Producer Savi Goel Begins Shooting Of His Next Upcoming Movie PENSION In Bhor