अनारा गुप्ता के रोड शो में उमड़ी भीड़ 

भोजपुरी की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता ने उत्तराखंड में हो रहे विधान सभा चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में जम कर चुनाव प्रचार किया और रोड शो किया , जिसमे काफी भीड़ उमड़ी ।

अनारा गुप्ता ने पिछले दिनों धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संजय श्रीवास्तव के लिए चुनाव प्रचार किया । उन्होंने ना सिर्फ विशाल सभा को संबोधित किया बल्कि उम्मीदवार के साथ रोड शो भी किया । रोड शो का आलम यह था कि दून की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी थी , लोग अनारा गुप्ता की झलक पाने  के लिए बेताब नज़र आ रहे थे । उल्लखनीय है कि हाल ही में अनारा गुप्ता को राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना स्टार प्रचारक बनाया है ।

गत लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में भी वह कई उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर चुकी हैं ।


Random Photos

LAUNCH OF ANGREZI PATIYALAA – KITCHEN & BAR... Posted by author icon admin Jan 29th, 2020 | Comments Off on LAUNCH OF ANGREZI PATIYALAA – KITCHEN & BAR