फिल्म ‘विजयानी’ का मुहूर्त धूम-धाम से सम्पन !

फिल्म ‘विजयानी ‘ का मुहूर्त हाल ही में मुम्बई में कई फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया.इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक ब्रज भूषण द्वारा किया जाएगा वही फिल्म का निर्माण जोबिन चक्रबर्ती द्वारा किया जाएगा जो इस फिल्म के गानो का संगीत भी दे रहे है .इस मौके पर बंगला और भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अभिनेत्री मोहिनी घोष,अस्मिता दुबे और आनंद त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे . इस फिल्म में आदित्य मोहन ,गुंजन कपूर,रज़ा मुराद मुख्य भूमिका में नजर आएँगे !

इस फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले रचना पांडेय द्वारा दिया जा रहा है .इस फिल्म के मुहूर्त के साथ फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग भी शुरू की गयी है . गायिका पामेला जैन की आवाज़ में फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग शुरू की गयी.फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है!


Random Photos

Asian-African Leadership Forum organized a Leadership Award in the National Capital... Posted by author icon admin Jan 26th, 2020 | Comments Off on Asian-African Leadership Forum organized a Leadership Award in the National Capital