 
		
		 
		
		 
				 
			प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘जिला चंपारण ‘ के सेकंड सेडुअल की शूटिंग 2 मार्च से कोलकाता में की जाएगी .सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की इस फिल्म में बंगाली बाला मोहिनी घोष नजर आएंगी .खेसारी और मोहिनी की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार एक साथ धमाल मचाने वाली है .इस फिल्म का निर्देशन लाल बाबु पंडित द्वारा किया जा रहा है जो खेसारी के साथ कई सालो से इस फिल्म पर काम करना चाहते थे .सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में खेसारी एक बार फिर एक नए अंदाज में दर्शको के बिच नजर आंएगे .
सुरेंद्र प्रसाद द्वारा निर्माण की जा रही इस फिल्म के गाने भी काफी अच्छे और नए तरीके के बनाये जा रहे है जिनमे संगीत मधुकर आनंद द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है कवी प्यारेलाल ,और आज़ाद सिंह ने.फिल्म में खेसारी लाल यादव और मोहिनी के साथ मणि भट्चार्जी ,अवधेश मिश्र ,संजय पांडेय ,आनंद मोहन ,किरण यादव ,मनोज टाइगर ,करन पांडेय ,संजय महानंद मुख्य भूमिको में नजर आएँगे .इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ नजर आनेवाली मोहिनी ने बताया ” खेसारी जी के साथ फिल्म करने से पहले मैं काफी नर्वस थी लेकिन जब उनके साथ मैंने शूट शुरू किया तब उन्होंने इतनी अच्छी तरह से मेरे साथ कॉर्पोरेट किया की हर सीन करना मेरे लिए बिलकुल ही आसान हो गया .”
 admin                 
                Oct 8th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Oct 8th, 2021                |
                no responses                  admin                 
                Mar 23rd, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Mar 23rd, 2022                |
                no responses                  admin                 
                Apr 23rd, 2017                |
                no responses
                admin                 
                Apr 23rd, 2017                |
                no responses