 
		
		 
		
		 
				 
			भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म पहली नज़र को सलाम के रिलीज़ की तारीख ज्यों ज्यो निकट आ रही है , फिल्म को लेकर दर्शको में उत्सुकता उतनी ही बढ़ गई है । इस शुक्रवार 24 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म का पोस्टर बिहार के कोने कोने में चिपका है । राजधानी पटना और सभी प्रमुख शहरो में तो होर्डिंग और पोस्टर की भरमार है । बिहार में फिल्म के वितरक माँ सोना फिल्म्स के राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिल्म के गानो और सिनेमा घरों में चल रहे फिल्म के ट्रेलर पर दर्शक काफी तालियां बजा रहे हैं । इस फिल्म से भोजपुरिया परदे पर उतर रहे और भोजपुरिया धनुष कहे जाने वाले अभिनेता राज रणजीत के संवाद अदायगी और अंतरा बनर्जी के साथ रोमांटिक दृश्यों पर भी दर्शको का बेजोड़ प्रतिसाद मिल रहा है । रिलीज़ से एक दिन पूर्व पटना के सिनेपोलिस में पहली नज़र को सलाम का प्रीमियर रखा गया है जिसमे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रहे जीतेन्द्र सहित कई कलाकार मौजूद रहेंगे ।
उल्लेखनीय है कि पहली नज़र को सलाम का निर्माण राज म्यूजिक एंटरटेनमेंट एन्ड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता हैं आर के झा और प्रजेंटर हैं अनिता तिवारी जबकि लेखक निर्देशक हैं भोजपुरी के सबसे बड़े निर्देशक संतोष मिश्रा । फिल्म में नवोदित राज रणजीत और अंतरा बनर्जी की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , प्रकाश जैस , मनोज टाइगर ,संजय पांडे , दीपक सिन्हा , अयाज़ खान , धर्मेन्द्र सिंह , करण पांडे , देव सिंह , अजय सूर्यवंशी ,भोजपुरिया काका अरुण सिंह , रति गर्ग , वंदनी मिश्र , श्रद्धा नवल , सुवोध सेठ , रत्नेश बरनवाल , रवि शंकर जायसवाल और अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के संगीतकार हैं ओम झा, तकनिकी निर्देशक हैं संजीव बोहरपी और प्रचारक हैं उदय भगत ।
 admin                 
                Apr 10th, 2017                |
                no responses
                admin                 
                Apr 10th, 2017                |
                no responses                  admin                 
                Dec 19th, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Dec 19th, 2022                |
                no responses                  admin                 
                Oct 26th, 2023                |
                no responses
                admin                 
                Oct 26th, 2023                |
                no responses