 
		
		 
		
		 
				 
			खेसारी संग श्रेया का जलवा – भोजपुरी फिल्मो की नई सनसनी श्रेया मिश्रा ने सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ सूरत में अपनी अदाओं से दर्शको की जम कर तालियां बटोरी । सूरत में आयोजित एक स्टेज शो में स्टेज के बादशाह खेसारी लाल यादव के साथ श्रेया ने कई गानो पर ठुमका लगाया । उल्लेखनीय है कि श्रेया ने हाल ही में भोजपुरिया फिल्म जगत में कदम रखा है । उनकी दो फिल्मो की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिनमे नसीब में वो जहां गायकी से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे गुंजन सिंह के अपोजिट है वही अर्जुन में वो नए अभिनेता मयूर के साथ । श्रेया ने बताया कि खेसारी लाल के साथ स्टेज शेयर करना काफी सुखद होता है क्योंकि दर्शको के बीच उनकी दीवानगी काफी है । सूरत में भी दर्शको ने उनके अंदाज़ को काफी सराहा ।
 admin                 
                Dec 3rd, 2019                |
                Comments Off on Indywood Talent Hunt Dubai Chapter Kick Starts
                admin                 
                Dec 3rd, 2019                |
                Comments Off on Indywood Talent Hunt Dubai Chapter Kick Starts