Actor Ranjeet  Felicitated at Prayag International Film Festival 2017

अभिनेता रंजीत को प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७ में विशेष सम्मान

२५ फरवरी २०१७ :     इलाहाबाद की संस्कृती और स्वतंत्र फिल्मकारो  को बढावा देने के उद्देश्य से शुरु हुवे प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७

की तीसरे संस्करण का आयोजन राजधानी दिल्ली में  भव्य समारोह में किया गया. एनडीएमसी कन्व्हेन्शन सेंटर,  में आयोजित समारोह में  अभिनेता रंजीत , गौरव दिवेदी (जनरल सेक्रेटरीं: फिल्म बंधू, उत्तरं प्रदेश ),  लेखक हरविंदर मनक्कर और फेस्टिवल के फाउंडर एवं  डाइरेक्टर हसन हैदर उपस्थित रहे. ओपनिंग  सेरेमनी की शुरुवात अभिनेता  ओमपूरी को श्रद्धांजलि देकर किया गया गौरतलब हैकि अभिनेता ओमपूरी प्रथम प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में मुख्य अतिथि थे.

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७  में द्वीप प्रज्वल्लं के साथ अभिनेता रंजीत को उनके सिनेमा में उनके अभिनय के योगदान के लिए लीविंग लीजेंड अवार्ड्स से सम्मानित किया गया फेस्टिवल के फाउंडर और निर्देशक हसन हैदर और लेखक हरविंदर मनक्कर ने संयुक्त रूप से अभिनेता रंजीत को ट्राफी , मोमेंटो और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर अभिनेता रंजीत ने बताया ” अपने फ़िल्मी सफर में मैंने  लगभग ५० वर्ष का सफर पूरा कर लिया है चूँकि मैंने अधिकतर नकारात्मक भूमिकाये ही  निभायी इसलिए शुरू से  लोग मुझे व्यक्तिगत तौर  पर  बुरा व्यक्ति ही मानते थे मैं प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव  के मंच पर मिले सम्मान के लिए बहुत आभारी है साथ ही प्रयाग फिल्म महोत्सव के द्वारा पूर्वी भारत एवं नए फिल्म मेकर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बनाने के लिए जेड एन्ड जेड मिडिया और हसन हैदर को बधाई देना चाहता हूँ.

ओपनिंग समारोह में अभिनेता रंजीत ने डॉक्टर सुनील खतूरिया को बीईंग ह्यूमन अवार्ड्स एवम अभिनेता राजीव मिश्रा को यग अचीवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया।

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव २०१७ में पूरी दुनिया से डाक्युमेंट्री , शॉर्ट फिक्शन , एनिमेशन और फीचर कैटेगरी के अंतर्गत फिल्मो को सम्मिलित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग वैश्विक फ़िल्मकारो और विशेषकर स्वतंत्र फिल्म निर्माताओ , फिल्म स्टूडेंट्स की फिल्मो के लिये एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता रहा है अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग के  पिछले दो संस्करण के इलाहाबाद मे सफल आयोजनं के बाद इस वर्ष महोत्सव का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा हैं फिल्म महोत्सव के दिल्ली में आयोजन के लिये फिल्मप्रेमी और फिल्मकार रोमांचित और उत्साहित है .

फ़िल्म महोत्सव के तीसरे संस्करण में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा साथ ही लोकप्रिय अभिनेता

रंजीत को सिनेमा में उनके योगदान के लिये विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. मनोज तिवारी (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ) को शान ए प्रयाग के विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग २०१७ के संस्करण की फिल्म स्क्रिनिंग की शुरुवात ओपनिंग फिल्म भारत स्वच्छता अभियान थीम पर आधारित “अब तो पट्टी खोल दो”

के साथ होगी.  दो दिवसीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंगस  के साथ ही फिल्म मेकिंग पर आधारित इंटेरएक्टिव सेशन्स भी आयोजित किये जायेंगे.

फेस्टिवल के पहले दिन मत्स्य एक प्रेम कहानी , आय आफ इंडिया , फारेस्ट,  अमृता एंड आय , रीदम आफ लाइफ ,द टेक ओवर , रिजवान , गांधी जी के बन्दर ,  रक्त प्रदाता जीवन दाता , अर्जुन , रंगजेन , वजूद , मैं तम्मन्ना , हॉप द बोट जैसी कुल ३५ विभिन्न फिल्मो की स्क्रीनिंग हुयी।

इस अवसर पर  श्री हसन हैदर ( फाऊंडर- डायरेक्टर  आयएफपीपी एन्ड जेड एन्ड जेड मीडिया,  ने बताया ” अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग  को दिल्ली में आयोजन के

लिये बहुत उत्साहित है हमें  विश्वास हैंकी फिल्म महोत्सव सिनेमा प्रेमियों और फिल्म मेकर्स के लिये एक महत्वपूर्ण इव्हेंट साबित होगा. अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, प्रयाग

२०१७ में देश के साथ ही युएई  दुबई , स्वीडन , ईरान , कनाडा , इटली , जापान , स्पेन , चाईना , पाकिस्तान और तंजाकिस्तान  की फिल्मे भी दिखायी जायेंगी .


Random Photos

Music Makers Suresh Thomas And Siddharth Kasyap... Posted by author icon admin Sep 12th, 2019 | Comments Off on Music Makers Suresh Thomas And Siddharth Kasyap