प्रेम राय की फिल्म ‘सईया सुपरस्टार ‘ की शूटिंग 15 मार्च से यूपी में !

श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही निर्माता प्रेम राय की भोजपुरी फ़िल्म ‘सईया सुपरस्टार ‘ की शूटिंग 15 मार्च से यूपी के भदोही जिला में शुरू होने जा रही है ! इस फ़िल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है ! इस फ़िल्म का निर्देशन अजय कुमार करने जा रहें है आज कल फिल्म के गाने की रिकॉडिंग मुम्बई में की जा रही है ! निर्माता प्रेम राय की भोजपुरी फ़िल्म “आतंकवादी’ होली पर प्रदर्शित की जा रही है जिसमे भोजपुरी फिल्मो के नंबर वन अभिनेता खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी !

फिल्म ‘सईया सुपरस्टार’ के गाने भी काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत अविनाश झा घुँगरू ने तैयार किया है तथा गीत लिखे है आज़ाद सिंह और प्यारेलाल यादव ने जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे ! फिल्म के सह निर्माता नीरज शर्मा है कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह है ! इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !


Random Photos

Label Bani Pasricha New Photoshoot Is A Sight For Sour Eyes... Posted by author icon admin Jan 24th, 2020 | Comments Off on Label Bani Pasricha New Photoshoot Is A Sight For Sour Eyes
Romeo Raja Win the Hearts of the Viewers Getting Shows Houseful Everywhere... Posted by author icon admin Mar 9th, 2020 | Comments Off on Romeo Raja Win the Hearts of the Viewers Getting Shows Houseful Everywhere