रंगीला का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ 

निर्माण के समय से ही चर्चा में रही आदि शक्ति एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फिल्म रंगीला का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है । सोशल मीडिया पर इसे रिलीज़ करते हैं लोगो ने जबरदस्त  प्रतिसाद दिया है । निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा , निर्देशक  रवि सिन्हा की इस फिल्म के फर्स्ट लुक में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे और तनुश्री इन दोनों अभिनेत्रियों से रोमांस करते दिखाया गया है जबकि एक अन्य पोस्टर में चिंटू यमराज बने नज़र आ रहे हैं जबकि भोजपुरी की कई नामचीन  अभिनेत्रियां नृत्य की मुद्रा में हैं ।

पोस्टर देखकर लगता है यमराज के दरबार में नृत्य की महफ़िल जमी है । रंगीला के संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडे और गीतकार हैं श्याम देहाती । फिल्म के लेखक हैं लालजी यादव । निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने  बताया कि रंगीला एक सम्पूर्ण फिल्म है जिसके कुछ प्रसंग ऐसे हैं जो पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में देखने को मिलने वाला है । रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू , तनु श्री , पूनम दुबे , रानी चटर्जी , अंजना सिंह , प्रिया सिंह  संजय पांडे, मनोज टाईगर , फूल सिंह , मंटू और रोहित मुथलू आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होगी ।


Random Photos

Bhojpuri Film Sarfarosh Shooting Completed... Posted by author icon admin Jan 4th, 2020 | Comments Off on Bhojpuri Film Sarfarosh Shooting Completed