ग़दर मचाने को तैयार श्रेया 

भोजपुरी फिल्म जगत की नई सनसनी बन कर उभरी हॉट गर्ल श्रेया मिश्रा की अभी तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है पर उनके पास फिल्मो की कतार लग गई है । श्रेया ने हाल ही में इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल की बहुचर्चित फिल्म ग़दर 2 साइन की है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । उल्लेखनीय है कि अर्जुन से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली श्रेया ने इसके तुरंत बाद नसीब की शूटिंग पूरी की और इन दिनों खिलाड़ी भैया की शूटिंग की तैयारी कर रही हैं।

यही नहीं श्रेया ने इस दौरान कई फिल्में साइन की है जिनमे पटना सुपरफास्ट , घराना आदि शामिल है । ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत है जबकि फिल्म में भोजपुरी जगत के कई नामचीन कलाकारों के साथ साथ भोजपुरिया सुलतान राजू सिंह माही भी है । फिल्म के निर्देशक है रमाकांत प्रसाद । श्रेया ने बताया कि ग़दर 2 में उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है । बहरहाल , बिना रिलीज़ हुए आधा दर्जन फिल्मे साइन करने वाली श्रेया के सितारे बुलंद नज़र आ रहे हैं ।———-Uday Bhagat PRO


Random Photos

Queen of Mashups World DJane Championship to be held on 27th Nov 2019... Posted by author icon admin Nov 23rd, 2019 | Comments Off on Queen of Mashups World DJane Championship to be held on 27th Nov 2019