शहंशाह में  वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि गीत 

रविकिशन की बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि

आगामी ५ अप्रेल को बिहार झारखंड में रिलीज़ हो रही बहुचर्चित फिल्म शहंशाह का ट्रेलर और एक दिन पहले ही यु ट्यूब में रिलीज़ हुए एक गाने में अस्सी साल की उम्र में अंग्रेज़ो के दांत खट्टे कर देने वाले वीर पुरुष बाबू कुंवर सिंह को दबंगो के दबंग बताते हुए श्रद्धांजलि दी गई है। इस गाने के संगीतकार व गीतकार हैं  एस कुमार।  इस गाने को फिल्म में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर मेगा स्टार रविकिशन पर  फिल्माया गया है,  जबकि इस गाने में अभिनेत्री  अंजना सिंह और  प्रियंका पंडित भी दर्शको के बीच नज़र आ रही हैँ।  उल्लेखनीय है की शहंशाह की डबिंग समाप्त हो गयी है ।

निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, डॉ अर्चना सिंह , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । ——Uday Bhagat PRO


Random Photos

Music Makers Suresh Thomas And Siddharth Kasyap... Posted by author icon admin Sep 12th, 2019 | Comments Off on Music Makers Suresh Thomas And Siddharth Kasyap