दिल्ली में भाजपा की लहर – शुभी शर्मा 

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त है । शुभी ना सिर्फ रोड शो में भाग ले रही है बल्कि उम्मीदवारों की चुनावी सभा को भी संबोधित कर रही है । शुभी शर्मा ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा के पक्ष में आम लोगो का गजब का रुझान दिख रहा है और इसकी बड़ी वजह है लोगो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा ।

उन्होंने कहा कि मोदी जी की शैली और दिल्ली में अध्यक्ष बनने के बाद मनोज तिवारी जी का सघन प्रचार अभियान और आम लोगो की समस्या को सुन कर उसके निराकरण के उपाय ढूंढने के कारण आम लोगो को भाजपा पर भरोसा हो गया है और वे हर उम्मीदवार में नरेंद्र मोदी और मनोज तिवारी मानकर उनके पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं । शुभी ने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा 200 से भी अधिक सीटें जीत कर लाएगी । —–Uday Bhagat (PRO)

 


Random Photos

Actress Samikssha Batnagar Recreates Magic Of Asha Bhosle And Rafi’s Songs – Isharon Isharon Mein Dil Lene Waale... Posted by author icon admin Sep 26th, 2019 | Comments Off on Actress Samikssha Batnagar Recreates Magic Of Asha Bhosle And Rafi’s Songs – Isharon Isharon Mein Dil Lene Waale