हिट फिल्मों की हैट्रिक की तैयारी में राहुल खान 

भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसे कम निर्माता ही हुए हैं जिनकी लगातार दो फ़िल्म रिलीज हुए साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई हो । पहली फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी ने जहां शांत पड़ी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में   तूफान बन कर आई वही दूसरी फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला 2 ने सफलता का परचम लहराया । इन दोनों फिल्मो के निर्माता थे युवा निर्माता राहुल खान । अब राहुल खान लेकर आ रहे हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 2 । निर्माता राहुल खान की निरहुआ हिंदुस्तानी 2 आगामी 12 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है और फ़िल्म के आगमन के पूर्व ही ऐसा लगने लगा है कि फ़िल्म जबरदस्त सफलता की ओर अग्रसर होगी क्योंकि पोस्टर और ट्रेलर जारी करते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई ।

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी फ़िल्म की सफलता और राहुल खान की संभावित हैट्रिक से आस्वस्त नज़र आ रहे हैं । राहुल खान की तारीफ करते हुए वे कहते हैं उनमे फ़िल्म निर्माण के प्रति जो जुनून है और निर्माण की हर बारीकी के प्रति जिस तरह वह सचेत रहते हैं यह उनकी कार्यक्षमता को उजागर करता है । उन्होंने कहा कि निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत को एक बड़ा मेकर मिलने जा रहा है । बहरहाल, कम समय मे ही भोजपुरी जगत में छा जाने वाले राहुल खान की हैट्रिक का इंतजार उनके शुभचिंतक बेसब्री से कर रहे हैं ।   —Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Chandani Singh Bags Double Awards at Bhojpuri Sabrang Awards 2019... Posted by author icon admin Sep 8th, 2019 | Comments Off on Chandani Singh Bags Double Awards at Bhojpuri Sabrang Awards 2019
Manish Tiwari Actor – Producer With Artistic Bent Of Mind Along With Manager Of Many Stars... Posted by author icon admin Sep 16th, 2020 | Comments Off on Manish Tiwari Actor – Producer With Artistic Bent Of Mind Along With Manager Of Many Stars