रांची में  प्रियंका चोपड़ा की  फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग 

देसी गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग गुरुवार से रांची में शुरू हो गई ।  रांची के खेल गांव में पूजा अर्चना के साथ फिल्म की शुरुआत हुई । इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा के नाना अखौरी निरंजन कृष्ण , मामा अखौरी विनोद कृष्ण ,  पी आर डी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर राजीव बक्शी , फ़िल्म की निर्मात्री नेहा शांडिल्य,  सह निर्मात्री नीला अखौरी , झारक्राफ्ट की रेणु गोपीनाथ पणिकर , सुधा तिवारी , सुधाकर दवेदी  के अलावा काफी संख्या में सरकारी अधिकारी मौजूद थे । फ़िल्म की शुरुआत मेगा स्टार रवि किशन और नवोदित अभिनेत्री सपना गिल पर फिल्माए जा रहे गाने से हुई ।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड में ना सिर्फ खूबसूरत लोकेशन है बल्कि सरकारी सहयोग भी उम्मीद से ज्यादा मिलता है ।  काशी अमरनाथ में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं ।  अन्य प्रमुख कलाकारों में आम्रपाली दुबे , नवोदित  सपना गिल, सुशील सिंह , मनोज टाईगर ,  ब्रिजेश त्रिपाठी , अनूप अरोरा , सोनिया मिश्रा , अयाज़ खान , गौरीशंकर आदि मुख्य भूमिका में हैं । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज़ क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रियंका चोपड़ा , डॉ मधु चोपड़ा व नेहा शांडिल्य के द्वारा किया जा रहा है । फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , प्रोडक्शन हेड हैं मनोहर रवीन्द्रन व कार्यकारी निर्माता हैं महेश उपाध्याय व प्रचारक हैं उदय भगत ।  ———Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Nikita Nayak’s Collection Dazzles Across Borders... Posted by author icon admin Nov 28th, 2019 | Comments Off on Nikita Nayak’s Collection Dazzles Across Borders