अरविन्द अकेला कल्लू ने ‘रब्बा इश्क ना होवे’ के शूटिंग की पूरी

भोजपुरी फिल्मों के यूथ सुपरस्टार अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ ने भोजपुरी फिल्म ‘रब्बा इश्क ना होवे’ की  शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है। एक वक्त ऐसा भी आया था जब कल्लू बढ़े हुए बाल, दाढ़ी में बबली गर्ल ऋतू सिंह के प्यार में पागल होते नजर आये। यह लुक काफी वायरल भी हुआ था। रियल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के कथाकार व निर्देशक प्रमोद शास्त्री है। जोकि लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म से बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म की पटकथा और संवाद एस के चैहान ने लिखा है।

 

फिल्म के प्रस्तुतकर्ता गौतम सिंह ( शगुन एसोसिएट ) है। इस फिल्म में जानेमाने संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने संगीत दिया है। फिल्म के मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, ऋतू सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सोनिया मिश्रा, कनक यादव, मुन्ना सिंह, कौशल शर्मा, मिट्ठू मार्शल है। फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।


Random Photos

15th Edition Of GLITTER 2019 India’s Most Revered Pre-Festive Wedding And Lifestyle Exhibition... Posted by author icon admin Sep 28th, 2019 | Comments Off on 15th Edition Of GLITTER 2019 India’s Most Revered Pre-Festive Wedding And Lifestyle Exhibition