अमेरिका से मुक्केबाजी के लिए बनारस पहुचे रवि किशन 

भोजपुरी सहित देश की हर भाषा की फिल्मो में अपना डंका बजा चुके रवि किशन अमेरिका में तेलगु फ़िल्म लाई की शूटिंग के बीच से ही अनुराग कश्यप की फ़िल्म मुक्काबाज की शूटिंग के लिए बनारस पहुच गए हैं । लगातार सफर के बाद बनारस पहुचे रवि किशन ने बताया कि यहां इस फ़िल्म की शूटिंग कंप्लीट करने के बाद वह पुनः अमेरिका रवाना हो जाएंगे । उल्लेखनीय है कि मुक्कबाज का प्रदर्शन वेनिस फेस्टिवल में किया जाना है इसीलिए आखिरी चरण की शूटिंग जल्द से जल्द पूरा करना जरूरी है ।

मुक्कबाज में रवि किशन एक बॉक्सर की भूमिका में हैं और इस फ़िल्म के लिए उन्होंने काफी तैयारी भी की है । अपनी अमेरिका यात्रा का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि अमेरिका आज सुपर पावर इसिलिये है क्योंकि वहां की जनता जागरूक है । शत् प्रतिशत टेक्स भरने वाले लोग वहां है । अमेरिका के होटल व्यवसाय पर गुजरातियों का , आई टी में दक्षिण भारतीयों का तो चिकित्सा के क्षेत्र में यू पी बिहार वालो का बोलबाला है ।  —————- Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Abbas-Mustan Shakti Kapoor And Others Attend The Music Launch Of XRay – The Inner Image... Posted by author icon admin Nov 21st, 2019 | Comments Off on Abbas-Mustan Shakti Kapoor And Others Attend The Music Launch Of XRay – The Inner Image