बिहार के हिप –हॉप डांसर ग्रुप को अमेरिका जाने के लिए सांसद ने की मदद

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद श्री पप्‍पू यादव ने आज हिप –हॉप इंडियन चैंपियनशिप में बिहार को पहली बार ब्रॉन्‍ज मेडल दिलाने वाले हिप-हॉप डांस के कलाकारों अमेरिका जाने के लिए एक लाख रूपए की आर्थिक मदद की। आयुष, रोहन, अश्विन, अंकित, सूरज और सर्वोत्तम की हिप – हॉप टीम  अमेरिका के एरिजोना फिनोइस में आयोजित होने वाले हिप – हॉप चैंपियनशिप में भाग लेने आगामी पांच अगस्‍त को रवाना होगी। इससे पहले उन्‍हें वीजा व अन्‍य चीजों के लिए सांसद ने आर्थिक मदद दी।

इस दौरान सांसद श्री यादव ने  राज्‍य सरकार पर बिहार की प्रतिभा को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कि बिहार के बच्‍चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, मगर राज्‍य सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। बिहार के बच्‍चे आज खेल से लेकर नृत्‍य तक में अपनी प्रतिभा से राज्‍य का नाम रौशन कर रहे हैं। अमेरिका से आए बुलावे पर हिप – हॉप चैंपियनशिप में जा रहे बिहार के बच्‍चों को हम बधाई और शुभकामना देते हैं कि वे अपनी प्रतिभा को खुद की मेहनत से वैश्विक पटल पर पेश करने का जुनून और जज्‍बा रखते हैं।


Random Photos

Anara Gupta’s Heart Beats After Seeing Khesari Lal... Posted by author icon admin Oct 21st, 2019 | Comments Off on Anara Gupta’s Heart Beats After Seeing Khesari Lal