Bollywood Photographer Ramakant Munde’s Birthday Celebrated With Filmstars & Celebrities

रमाकांत मुंडे बॉलीवूड फोटोग्राफर के बर्थडे सेलिब्रेशन में सितारों का कारवां

सितारों को फर्श से अर्श पर पहुंचाने वालों में मीडिया का अहम योगदान है। खासतौर पर छायाकारों की भूमिका अहम है जिनके कैमरे लगातार सितारों पर केंद्रित रहते हैं। हर सितारा छायाकारों से घिरा रहना चाहता है ताकि पब्लिसिटी में उनका चेहरा चमकता-दमकता नज़र आए। ये छायाकार के कैमरे का ही कमाल है कि प्रिंट हो या इलेक्ट्रिोनिक मीडिया, सबकी निगाहें सितारों को देखने के लिए लालायित रहती हैं कि उन्होंने अपनी प्रभावशाली मौजूदगी से किस कार्यक्रम को गुलज़ार किया। सेलिब्रिटीज़ से जुड़े हर कार्यक्रम में छायाकारों को जाना पड़ता है,लेकिन इस बार मामला विपरीत था। मौका था फिल्म इंडस्ट्री के विख्यात छायाकार रमाकांत मुंडे के बर्थडे सेलिब्रे्रशन का, जहां मायानगरी के कई जाने-माने चेहरे मीडियाकर्मियों के साथ रमाकांत मुडे के जन्मदिन को खास ही अंदाज़ में सेलिब्रेट करते नज़र आए।

  

इस मौके पर बॉलीवुड की हस्तियों में मेहुल कुमार जी (निर्माता निर्देशक ), संजीव गुप्ता जी ( ग्लोबल आऊटडोअर मीडिया ), हैरी वर्मा ( कास्टिंग डायरेक्टर ), राज गुप्ता ( माँ इंटरटेन्मेन्ट ), के रवी ( इंडिया मिडीया लिंक ऍण्ड इवहेंनटस् मँनेजमेंनट ), शिवा, आदी ईरानी, बॉबी वत्स, आरती नागपाल, एजाज खान, शकू राणा, स्मिता गोंडकर, मैत्री राईजादा, ख़ुशी गुप्ता, संचिता सरकार, राकेश सबरवाल, रोशन मनसुखानी, पुनीत खरे, प्रीतम शर्मा, राजू टोंक, पन्नू इंद्रमोहन, विपुल शाह, वेद यादव, मनोहर ठाकूर, राजेश श्रीवास्तव, हर्ष मुंडे, हर्षिता मुंडे, संगीता मुंडे, आशिष चौधरी, पारुल चावला, डेल भगवागर, नरेंद्र शर्मा, दिनेश परेशा, सचिन सिंगाड़े, राजेश कोरील, शब्बीर शेख आदि मौजूद थे।


Random Photos

Industrialist Govind G. Wadhwani Met The Chief Minister of Uttarakhand... Posted by author icon admin Feb 21st, 2020 | Comments Off on Industrialist Govind G. Wadhwani Met The Chief Minister of Uttarakhand