 
		
		 
		
		 
				 
			अश्लीलता से परे मनोरंजक फ़िल्म जिगर
आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो का नाम आते ही सभ्रात वर्ग के दर्शक नाक भौं सिकोड़ने लगते हैं लेकिन साफ सुथरी और मनोरंजक फ़िल्म बनाने के लिए मशहूर संयोगिता फ़िल्म के साथ दस फिल्मो के अनुभव के साथ खुद की फ़िल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले फ़िल्म बना रहे विकास कुमार उन्ही की पदचिह्नों पर चल रहे हैं । पहले साजन चले ससुराल 2 , फिर बेटा और अब जिगर से उन्होंने यह सिद्ध किया है कि वे भीड़ का हिस्सा नही हैं । ईद पर मुम्बई , गुजरात , बिहार और झारखंड में रिलीज हुई जिगर की कहानी में प्रेम है , परिवार है , बदला है और इमोशन है । इन सबके बीच मधुर संगीत की अपनी एक अलग पहचान भी है । किसी भी फ़िल्म को सजाने का जिम्मा फ़िल्म के निर्देशक पर रहता है ।

जिगर के निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने इस भूमिका का बखूबी निर्वाहन किया है और उनके बारे में कहा जा सकता है कि वे भोजपुरी फिल्मो के उन गिने चुने निर्देशकों में से एक हैं जो भव्यता के लिए जाने जाएंगे । जहां तक अभिनय की बात की जाए निरहुआ ने एक बार फिर यह साबित किया है कि भले ही उनकी इंट्री बतौर गायक हुई पर अब वो अभिनय के पावर हाउस बन चुके हैं । अपनी अदा से भोजपुरी फ़िल्म जगत पर छा जाने वाली अंजना सिंह के 50 फिल्मो के सफर में जिगर उनकी दो सर्वश्रेष्ठ भूमिका वाली फिल्मो में से एक है । सुशील सिंह और मनोज सिंह टाईगर एक वर्सेटाइल एक्टर हैं , कैसी भी भूमिका हो अपनी छाप छोड़ ही देते हैं पर जिगर में इन दोनों ने कुछ ज्यादा ही जान लगा दी है । सहजता और क्रूरता के मिश्रण के साथ साथ भाव भंगिमा दर्शको का मन मोह लेती है । यही हाल गौरी शंकर, देव सिंह , संतोष पहलवान , वैभव सिंह का है । रितु सिंह की गिनती हमेशा से अच्छी अदाकारा के रूप में होती है और इसमें भी उन्होंने इसे साबित किया है । गौरव झा ने वैसे तो कई फिल्मे की है पर जिगर उन्हें नई पहचान दिलाने में सफल हुई है ।
रीना रानी सुशील सिंह की पत्नी की भूमिका में है और उनकी सहजता ने दर्शको का दिल जीत लिया है । उल्लेखनीय है कि जिगर के लेखक हैं विजय यादव व कृष्णानंद पांडे , संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू कैमरामैन देवेंद्र तिवारी , गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं ।
बहरहाल , निर्माता विकास कुमार साजन चले ससुराल 2 और बेटा के बाद एक और अच्छी फ़िल्म भोजपुरिया दर्शको को देने में सफल हुए हैं ।———-उदय भगत
 admin                 
                Feb 27th, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Feb 27th, 2022                |
                no responses                  admin                 
                Jan 12th, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Jan 12th, 2022                |
                no responses