A New Star Sapna Gill Launched Opposite Ravi Kishen

रवि किशन के साथ लांच हुई एक और नई अभिनेत्री

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है । वे भोजपुरी के इकलौते ऐसे स्टार हैं जिन्होंने दो दर्जन से भी अधिक नई अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर किया है और वह फिल्म उस अभिनेत्री की पहली फ़िल्म थी । वर्तमान में भोजपुरी फ़िल्म जगत में धूम मचा रही अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ ही सत्यमेव जयते से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी । आज की हॉट केक अंजना सिंह ने भी फ़िल्म फौलाद से भोजपुरिया पर्दे पर अपना सफर शुरू किया था । यही नही हिंदी की कई नामचीन अभिनेत्रियों ने जब भोजपुरिया पर्दे पर कदम रखा तो उनके हीरो रवि किशन ही थे । नगमा , रंभा और भाग्यश्री जैसे नामचीन सितारों ने भोजपुरी फिल्मो में कदम रखा तो उनके हिरो रवि किशन ही थे ।

और अब रवि किशन के साथ एक और अदाकारा सपना गिल भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रख रही है । मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स और डॉ नेहा शांडिल्य की फ़िल्म निर्माण कंपनी रोज़ क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी  फ़िल्म काशी अमरनाथ में रवि किशन सपना गिल के साथ रोमांस करते नज़र आते हैं । सपना ने बताया कि रवि किशन जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना थोड़ा मुश्किल काम था लेकिन रवि किशन ने राँची में शूटिंग के दौरान काफी सहयोग दिया जिससे वह जल्द ही सहज हो गई । काशी अमरनाथ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । रवि किशन ने बताया कि 14 साल के भोजपुरी फिल्मो के सफर में लगभग 50 नई अभिनेत्रियों के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है । —-Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Director Aslam Khan’s directorial Tere Jism 3 sets the internet on fire in this cold mushy weather... Posted by author icon admin Jan 30th, 2020 | Comments Off on Director Aslam Khan’s directorial Tere Jism 3 sets the internet on fire in this cold mushy weather
Smriti Sinha’s Comeback In Bhojpuri Films With Bang... Posted by author icon admin Sep 26th, 2019 | Comments Off on Smriti Sinha’s Comeback In Bhojpuri Films With Bang
GURPREET KAUR CHADHA CELEBRATED HER MOTHER SHRI INDERJIT KAUR’S BIRTHDAY AMIDST FAMILY AND FRIENDS... Posted by author icon admin Mar 7th, 2020 | Comments Off on GURPREET KAUR CHADHA CELEBRATED HER MOTHER SHRI INDERJIT KAUR’S BIRTHDAY AMIDST FAMILY AND FRIENDS