Guest In London Is Out & Out Comedy Film Releasing 7th July 2017

गेस्ट इन लंदन में छूटेगा हंसी का फव्वारा

बिन बुलाए मेहमान को लेकर बनी फिल्म गेस्ट इन लंदन आगामी 7 जुलाई से सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है । पैनोरमा प्रेजेंट्स इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक है अश्वनी धीर जबकि सह निर्माता है ईज माय ट्रिप के निशांत पित्ती । गेस्ट इन लंदन में कार्तिक आर्यन , कीर्ति खरबंदा , तन्वी आजमी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं ।

हालांकि फिल्म के ट्रेलर में संजय मिश्रा की भी झलक दिख रही है । ईज माय ट्रिप के निशांत पित्ती ने बताया कि गेस्ट इन लंदन दर्शको को हँसा हंसा कर लोटपोट कर देगी । उन्होंने बताया आगामी 6 जुलाई तो दिल्ली में फ़िल्म का भव्य प्रीमियर किया जाएगा ।—————Uday Bhagat(PRO)

 


Random Photos

Qaseem Haider Qaseem Aarti Saxena Featuring Music Album Beqaraar Maahi Romantic Soulful And Emotional Saga... Posted by author icon admin Oct 7th, 2019 | Comments Off on Qaseem Haider Qaseem Aarti Saxena Featuring Music Album Beqaraar Maahi Romantic Soulful And Emotional Saga