Nache Nagin Gali Gali Video Hit On Youtube

ट्रेंड कर रहा है नाचे नागिन गली गली का ट्रेलर

निर्माता राज कुमार पांडे – दुर्गा प्रसाद मजूमदार व निर्देशक मनोज नारायण की बहुचर्चित फ़िल्म नाचे नागिन गली गली का ट्रेलर यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है । यू ट्यूब के भारतीय प्लेटफार्म पर इस फ़िल्म का ट्रेलर 25 वे नंबर पर है ।  वेब म्युज़िक द्वारा यू ट्यूब पर अपलोड करने के कुछ देर बाद ही इस फ़िल्म का ट्रेलर ट्रेंड करने लगा और कुछ ही घंटों में इसे लगभग 5 लाख लोगों ने देखा ।

नाचे नागिन गली गली में रितेश पांडे , प्रियंका पंडित , निशा दुबे आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि आजकल जिस कदर भोजपुरी फिल्मो को लेकर डिजिटल प्लेटफार्म पर दर्शको की दीवानगी बढ़ी है यह भोजपुरी फिल्मो के लिए शुभ संकेत है । उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी यू ट्यूब के भारतीय प्लेटफार्म पर भोजपुरी फिल्मो के कई वीडियो और न्यूज़ ट्रेंड हो चुके हैं ।———Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Ace Actress Kajal Aggarwal Becomes The Face Of KhelPlay Rummy... Posted by author icon admin Oct 24th, 2019 | Comments Off on Ace Actress Kajal Aggarwal Becomes The Face Of KhelPlay Rummy