 
		
		 
		
		 
				 
			टी आर पी मामा को मिला बेस्ट एंकर का गोल्ड अवार्ड
छोटे पर्दे के चर्चित शो सुपर डांसर के टी आर पी मामा पारितोष त्रिपाठी
और उनके ओन स्क्रीन भांजे ऋत्विक की जुगलबंदी ने पारितोष त्रिपाठी को घर घर का चहेता बना दिया था । लोग इनके असली नाम के बजाय टी आर पी मामा के नाम से पुकारने लगे थे । हालांकि पारितोष ने इसके बाद इंडियन आइडल सहित कई चर्चित शो होस्ट कर बहुत वाहवाही लूटी लेकिन टी आर पी मामा वाली छवि को वो तोड़ नही पाए ।

मुम्बई में आयोजित गोल्ड अवार्ड में भी जूरी ने उन्हें छोटे पर्दे का बेस्ट एंकर मानते हुए सम्मानित किया । अवार्ड मिलने के बाद पारितोष ने सोशल मीडिया पर उन्हें वोट देने वाले दर्शको , सोनी टीवी , शो के जज शिल्पा शेट्टी , अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ शो से जुड़े सभी क्रिएटिव और टेक्नीशियन टीम को धन्यवाद दिया । ———Uday Bhagat (PRO)
 admin                 
                Jun 8th, 2017                |
                no responses
                admin                 
                Jun 8th, 2017                |
                no responses                  admin                 
                Oct 13th, 2019                |
                Comments Off on SuperGirl Teaser Launched By Choreographer Sandip Soparrkar
                admin                 
                Oct 13th, 2019                |
                Comments Off on SuperGirl Teaser Launched By Choreographer Sandip Soparrkar