 
		
		 
		
		 
				 
			पूर्वांचल टाकीज की सौगंध की शूटिंग शुरू
पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म सौगंध की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशी नगर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुई । सुबह पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से इसकी शुरुआत की गई । निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और मणि भट्टाचार्य की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में कनक पांडे, किरण यादव, अनूप अरोरा , बृजेश त्रिपाठी , विनोद मिश्रा , दीपक दिलदार , तेज बहादुर और अमित शुक्ला आदि शामिल हैं।

सौगंध के लेखक राकेश ओझा, संगीतकार और गीतकार हैं अशोक कुमार दीप , सिनेमेटोग्राफर जगन चावली , एडिटर प्रवीण आंग्रे , कार्यकारी निर्माता रवि बल व किरण शाही और प्रचारक उदय भगत है । मुहूर्त के अवसर पर संयोगिता फिल्म्स के आलोक कुमार भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है निरहुआ नेपाल में अपनी अगली फिल्म निरहुआ चलल लंदन की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी सप्ताह वे सौगंध की शूटिंग में हिस्सा लेंगे ।————-Uday Bhagat (PRO)
 admin                 
                Mar 13th, 2020                |
                no responses
                admin                 
                Mar 13th, 2020                |
                no responses