Saregama Rang Purvaiya Auditions On 16 July 2017

बिग गंगा पर शीघ्र ही प्रसारित होने वाले रियालिटी शो सारेगामापा रंग पुरवईया का ऑडिशन 16 जुलाई को पटना के बैरिया स्थित ज्ञान स्‍थली स्‍कूल में आयोजित की गई है। इसमें गांव के खांटी प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बिग गंगा के नंदकिशोर ने बताया कि यह रियलिटी शो 19 अक्‍टूबर से प्रसारित होगी। उन्‍होंने बताया कि बिग गंगा सुदूर गांवों तक छुपी उन प्रतिभाओं को एक मंच देगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को इस रियालिटी शो के माध्‍यम से लोगों के समाने पेश होंगे।

नंदकिशोर ने बताया कि एक बेहतर मंच नहीं मिल पाने से गांवों के प्रतिभावान कलाकारों का कला सामने नहीं आ पाती है। हमने ऐसे ही लोगों को तलाशने और तराशने के लिए बिग गंगा चैनल पर रियालिटी शो सारेगामापा रंग पुरवईया का आयोजन किया है।


Random Photos

Magnificent Trailer Launching Of Hindi Film Ramrajya... Posted by author icon admin Oct 15th, 2019 | Comments Off on Magnificent Trailer Launching Of Hindi Film Ramrajya