BJP Swachh Bharat Abhiyan Ke NATIONAL Convener Mr. Yashwant Singh Darbarji Congratulates Dr Abdul Rahman Vanno (BJP Maharashtra Pradesh’s Convener) For Doing Good Work In Maharashtra For Swachh Bharat Abhiyan

भाजपा” महाराष्ट्र प्रदेश के  संयोजक ,डॉक्टर अब्दुल रहमान    वन्नो (स्वच्छ भारत अभियान)  को राष्ट्रीय संयोजक ,श्री  यशवंत सिंह दरबार जी ने महाराष्ट्र अच्छे काम करने के लिए  बधाई दिए ।

इस मौके पर (स्वच्छ भारत अभियान) के राष्ट्रीय  कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय भारद्वाज एवं प्रमुख समाज सेवक अशफाक जी उपस्थित थे ।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के  दिशा  निर्देश आने वाले 15  अगस्त   तक स्वच्छ भारत अभियान के पूरे टीम  के साथ देश और प्रदेश में सफाई एवं वृक्षारोपण    अभियान चल रहे हैं   भाजपा महाराष्ट्र के संयोजक डाॅ.अब्दुल रहमान वनु जी अपनी टीम के साथ कोरोना काल में जनता की सेवा करते आ रहे हैं उनके काम को देख कर जनता बहुत खुश है ।

   

शनिवार से शुरू हुआ अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज से सुराज की भावना के अनुरूप हैं। … स्वराज के सम्मान का सप्‍ताह यानी ‘गंदगी भारत छोड़ो सप्‍ताह’… मोदी जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के बाद अब देश को गंदगी मुक्त बनाने पर जोर देना होगा ।


Random Photos

BIRTHDAY CELEBRATION OF KAPIL KAUSTUBH SHARMA... Posted by author icon admin Nov 10th, 2019 | Comments Off on BIRTHDAY CELEBRATION OF KAPIL KAUSTUBH SHARMA
Actress Monika Chaudhary has gone through an intense boxing training for SuperGirl... Posted by author icon admin Nov 3rd, 2019 | Comments Off on Actress Monika Chaudhary has gone through an intense boxing training for SuperGirl