Drama Talkies Studio Launched In Mumbai

मुम्बई में ड्रामा टॉकीज स्टूडियो का शुभारंभ

ड्रामा टॉकीज स्टूडियो एक ऐसी संस्था है ,जो आर्ट और कल्चर के लिए काम करती है।इस संस्था का मूल उद्देश्य यह है कि जो अच्छे परफॉर्मर है,छोटे जगहों से है ,जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अच्छे संसाधन नही मिलते ,उन्हें प्रमोट करना।

यह संस्था अपने नाटकों ,शार्ट फिल्म्स में नये लोगो को मौका देती है और समय समय पर देश के कोने कोने में अभिनय की पाठशाला चलती है।यह संस्था काफी समय से देश के कई हिस्सों में सक्रिय है।जिसको सोनू सूद,रवि किशन,मनोज बाजपेयी, संजय मिश्रा सहित बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने सराहा है।

पिछले दिनों मुम्बई में भी ड्रामा टॉकीज स्टूडियो का शुभारंभ हुआ।जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक तिग्मांशु धूलिया,अभिनेता संजय मिश्रा,गीतकार मनोज मुत्तलसर ,हिमानी शिवपुरी,दीप राज राणा,अनुपम श्याम ओझा ,राजू श्रीवास्तव और ड्रामा टॉकीज की टीम से अभिनेता राजीव मिश्रा, विवेक शर्मा, आशीष सक्सेना, अमर मिश्रा, अमित चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर ड्रामा टॉकीज के डायरेक्टर अनुपम श्याम ओझा ने सारे दिग्गजों का तहे दिल से धन्यवाद दिया।


Random Photos

Dr Naavnidhi K Wadhwa launches Annaporrti Drive with the vision to feed 4 Million underprivileged People by 2021... Posted by author icon admin Dec 15th, 2019 | Comments Off on Dr Naavnidhi K Wadhwa launches Annaporrti Drive with the vision to feed 4 Million underprivileged People by 2021