Actress Poonam Dubey Is Shooting For The Film Kallu Ki Dulhania

फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” की शूटिंग कर रही हैं ऐक्ट्रेस पूनम दुबे

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हिरोइनों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी पूनम दुबे आजकल भोजपुरी फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” मेे सात हीरोइन हैं। भोजपुरी के लगभग सभी स्टार्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूनम दुबे का रोल इस फिल्म में बहुत शानदार है।

भोजपुरी फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” के निर्माता मुकेश गुप्ता और अभिषेक ठाकुर हैं जबकि इस फिल्म के डायरेक्टर चन्दन उपाध्याय हैं। आई एल गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस भोजपुरी फिल्म के संगीतकार ओम झा और डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। मुकेश गुप्ता कृत फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” में अरविंद अकेला कल्लू, पूनम दुबे, मणि भट्टाचार्य, निधि झा, सोनालिका प्रसाद, प्रीति ध्यानी, ज़ोया खान, अहाना भारद्वाज, संजय पांडेय, किरण यादव और संजय वर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

पूनम दुबे के फैन्स के लिए यह फिल्म बहुत विशेष है जिसमें उनका लुक तो डिफरेंट है ही, उनका किरदार भी काफी इंट्रेस्टिंग है। फिल्म की आधा दर्जन से ज़्यादा हिरोइनों में से कौन “कल्लू की दुल्हनिया’ बनेगी, यह तो लोगों को फिल्म देखकर मालूम होगा मगर पूनम और कल्लू की केमिस्ट्री इस फिल्म में हंगामा मचाने वाली है।

यह फिल्म करके पूनम दुबे बेहद उत्साहित हैं।  वह कहती हैं “कल्लू की दुल्हनिया जैसा कि फिल्म के टाइटल से लग रहा है कि यह एक बेहद रोचक कहानी है, जिसे काफी इंट्रेस्टिंग ढंग से पर्दे कर पेश किया जा रहा है। कल्लू कमाल के सिंगर और एक्टर हैं। इस मूवी में मेरा किरदार काफी डिफरेंट है जो मेरे फैन्स और दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है।”

आपको बता दें कि अपनी फिल्मों, अपने लुक और अपने ग्लैमरस किरदारों के अलावा पूनम दुबे अपनी हॉट तस्वीरों और आकर्षक वीडियो की वजह से भी सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में पूनम दूबे की भोजपुरी फिल्म “मैं तेरा आशिक” वेव म्यूज़िक के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुई जहां फिल्म को 5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल गए हैं।

रवि किशन, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, यश मिश्रा, रितेश पांडे, कल्लू और अंकुश राजा जैसे लगभग सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकी पूनम दूबे के अंदाज के लोग दीवाने हैं. भोजपुरी में दर्जनों हिट फिल्में देने वाली पूनम दूबे को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। पूनम दूबे ने कई हिंदी फिल्म में हिट आइटम सांग भी किया है।


Random Photos

Bhupendra Vijay Singh will again Storm Box Office With New Film... Posted by author icon admin Nov 27th, 2019 | Comments Off on Bhupendra Vijay Singh will again Storm Box Office With New Film
Grand Finale Of Filmora Miss And Mrs 2020 Beauty Pageant To Support Women’s Empowerment... Posted by author icon admin Feb 16th, 2020 | Comments Off on Grand Finale Of Filmora Miss And Mrs 2020 Beauty Pageant To Support Women’s Empowerment