Priyanka Singh’s Neelam Giri Starrer Video Song Pardesiya Went Viral As Soon As Released

प्रियंका सिंह का नीलम गिरी स्टारर वीडियो सांग परदेसिया रिलीज होते ही हुआ वायरल

ब्लॉकबस्टर हिट गाना छलकत हमरो जवानियाँ फेम पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह का गाया हुआ नया भोजपुरी गीत परदेसिया वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है। जिसमें प्रियंका सिंह अपनी आवाज का जो जादू बिखेरा है वो सुनते ही बनता है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हिन्दी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से भी रिलीज किया गया है।

गौरतलब है कि ट्रेंडिंग गर्ल का खिताब पाने वाली भोजपुरी की नई सेंसेशन ट्रेंडिंग गर्ल ऐक्ट्रेस नीलम गिरि ने परदेसिया वीडियो सांग में अपनी मोहक अदा का जलवा बिखेर रही हैं। उनके साथ अमरदीप फोगट भी दिखाई दे रहें हैं। जो एक सुप्रसिद्ध मॉडल और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो का जाना माना चेहरा हैं। इस बेहतरीन विडियो सांग में नीलम गिरि का लुक, उनका कॉस्ट्यूम्स और उनकी परफॉर्मेंस कमाल की लग रही है। अमरदीप फोगट के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लाजवाब है। इस म्यूज़िक वीडियो की लोकेशन भी बड़ी अद्भुत है। फेमस सिंगर प्रियंका सिंह की शानदार आवाज़ में गाए गए इस गीत परदेसिया के विडियो में नीलम गिरि का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। नीलम गिरि ने इस सांग में एक विरहन प्रेमिका के विरह का दर्द को बखूबी बयां किया है। इस सॉंग में नीलम अपने महबूब अमरदीप की बेवाफई में अपनी जन दे देती हैं। वे गाने में सिर्फ और सिर्फ अमरदीप की यादों में जी रही है। मगर अमर अपनी प्रेमिका की वजह किसी और की बाहों में है।

 

गौरतलब है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शानदार वीडियो सांग परदेसिया के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी हैं, जबकि इसका संगीत तैयार किया है स्वर्गीय संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। इसके कोरियोग्राफर साहिल मसीह, डीओपी समीर श्रीवास्तव हैं। वीडियो डायरेक्टर विनीत भारद्वाज हैं, जबकि परिकल्पना सुमित भारद्वाज का है। विडियो सांग “परदेसिया” में नीलम गिरी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली अदा लोगों को दीवाना बना रही है। उनका क्यूट सा अंदाज़ और उनकी अदायगी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। नीलम गिरि के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस विडियो का बड़ा ही खूबसूरत फिल्मांकन किया गया है। नीलम गिरि की कातिलाना अदाओं ने इस गीत को बेमिसाल बना दिया है। इस गीत के विडियो में नीलम गिरि ने अपने अलग से अभिनय, डांस और लुक से सबको अपना फैन बना लिया है। नीलम गिरी की परफॉर्मेंस और उनकी एक्टिंग एबिलिटी ने इस गीत को खास बना दिया है।


Random Photos

DADASAHEB PHALKE INTERNATIONAL FILM FESTIVAL CELEBRATING THE GRANDEUR OF INDIAN CINEMA ON 20thFEB... Posted by author icon admin Jan 22nd, 2020 | Comments Off on DADASAHEB PHALKE INTERNATIONAL FILM FESTIVAL CELEBRATING THE GRANDEUR OF INDIAN CINEMA ON 20thFEB
3RD INTERNATIONAL CONVENTION ORGANISED BY VISHWA SINDHI SEVA SANGAM... Posted by author icon admin Feb 12th, 2020 | Comments Off on 3RD INTERNATIONAL CONVENTION ORGANISED BY VISHWA SINDHI SEVA SANGAM