Roxy Studio’s Website Launch Concluded Many Film Personalities Reached

रॉक्सी स्टूडियो का वेबसाइट लांच संपन्न पहुंचे कई फिल्मी हस्तियां

पिछले दिनों मायानगरी मुंबई में रॉक्सी स्टूडियो का वेबसाइट लांच हुआ जिसमें बॉलीवुड के कई फिल्मी हस्तियां शरीक हुए l

स्टूडियो का वेबसाइट लांच बॉलीवुड फिल्म निर्देशक पृथ्वीराज ओबरॉय , गुजराती फिल्म के प्रसिद्ध निर्देशक जैकी पटेल, फिल्म निर्माता मनोज कालिया, रॉक्सी स्टूडियो की ब्रांड एंबेसडर शर्मिष्ठा विश्वास, रॉक्सी स्टूडियो ग्रुप ऑफ कंपनी के सी.एम.डी कुशल चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया l

रॉक्सी स्टूडियो की ब्रांड एंबेसडर शर्मिष्ठा विश्वास ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में पहली बार किसी फोटोग्राफी स्टूडियो में ईएमआई पर पोर्टफोलियो की सुविधा हमने करवाया है साथ ही हम लोग संघर्षशील कलाकारों को हर संभव मदद भी करते हैं ताकि वो अपना मुकाम जल्द से जल्द बना सकें l

कंपनी के सी.एम.डी कुशल चक्रवर्ती ने बताया कि हमलोग पोर्टफोलियो के साथ साथ डांस क्लासेस, पोस्ट शूट,क्रोमा शूट भी करते हैं l फिल्मकारों और कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए हमने बहुत ही न्यूनतम फीस रखा है,उन्होंने बताया कि रॉक्सी स्टूडियो पहले से ही बंगाल और कोलकाता का प्रसिद्ध स्टूडियो रहा है और हमने अनगिनत कलाकारों के राह को आसान भी किया है ।

साथ ही कंपनी के सीएमडी कुशल चक्रवर्ती ने वहां आए सभी मेहमानों का दिल से धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही फिल्मकारों को एक बार रॉक्सी स्टूडियो को सेवा देने की अपील भी की ।





Random Photos

IAWA Remarkable Journey Of 5 Years Many More To Come... Posted by author icon admin Dec 30th, 2019 | Comments Off on IAWA Remarkable Journey Of 5 Years Many More To Come
CHULBULI CHACHI On Anjan TV... Posted by author icon admin Aug 11th, 2020 | no responses