Rajesh Srivastava Makes An Announcement To Spread The Education Donation Campaign In The Entire Country From Lucknow Press Club

राजेश श्रीवास्तव द्वारा लखनऊ प्रेस क्लब से शिक्षा दान अभियान को पूरे देश में प्रचार प्रसार करने की घोषणा हुई ।

शिक्षादान अभियान फेडरेशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश श्रीवास्तव के लखनऊ आगमन पर राजेश श्रीवास्तव का लखनऊ हवाई अड्डा पर जोर दर स्वागत हुआ , श्रीवास्तव इन दिनों 3 तीन दिवस के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं । लखनऊ प्रेस क्लब में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई , उन्होंने शिक्षा दान अभियान को पूरे देश में इसका प्रचार प्रसार करने की घोषणा की अक्टूबर 2019 में इस शिक्षा दान अभियान का शुभारभ श्री अन्ना हजारे के हाथो से शूभारंभ किया गया था । तब से ये अभियान लगातार काम कर रहा हैं ।

 

इस अभियान के लिए श्री राजेश श्रीवास्तव को वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन से सम्मानित किया गया हैं ।


Random Photos

Mr. Gopal Shetty (MP) arrived to bless newly wedded Sumaiya Vinay Singh daughter of Vinay Kumar Singh... Posted by author icon admin Jan 29th, 2020 | Comments Off on Mr. Gopal Shetty (MP) arrived to bless newly wedded Sumaiya Vinay Singh daughter of Vinay Kumar Singh