रानी चटर्जी प्रत्यूष मिश्रा राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में की जा रही शूटिंग

पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी माँ” का फर्स्ट लुक लांच होते ही यह सिनेमा चर्चा में आ गया है। निर्माता  सुमित की यह फ़िल्म काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। मुम्बई में निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की फ़िल्म भाभी माँ का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है।

हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश।

पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी माँ” पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है।

यह एक साफ सुथरी सोशल  फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है।

शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी माँ बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं।

फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है।

           

Rani Chatterjee – Pratyush Mishra’s Film Bhabhi Maa  gets  a huge set like the majestic palace of the Maharaja film  is being shot in Mumbai


Random Photos

Excellent Leadership Award 2020 by Anandshree Organization Got Excellent Response... Posted by author icon admin Feb 17th, 2020 | Comments Off on Excellent Leadership Award 2020 by Anandshree Organization Got Excellent Response