बहुमुखी प्रतिभा संपन्न अभिनेता नाजिम मिर्ज़ा (Nazim Mirza)को मिला वसई गौरव अवार्ड(Vasai Gaurav Award)

अभिनेता  नाजिम मिर्ज़ा 6 साल की उम्र से ही बतौर अभिनेता न सिर्फ  कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं,।बल्कि उन्होंने ज़िम क्रिएटर नामक एक की  कंपनी भी शुरू की है  जहां वे ग्राफिक्स, वीएफएक्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, प्रोडक्शन हाउस इत्यादि को संभालते हैं। साथ ही फेमोरीज और डिजिटल फॉक्स टेक्नोलॉजीज के फ्रीलांसर हेड भी हैं। इसके अलावा उनकी एक और सबसे बड़ी उपलब्धि है,जो लोगों को हैरान करती है,लेकिन यह वाकई में सच है।वह  संस्कृत में महाराष्ट्र स्वर्ण पदक भी जीत चुके है। उन्हें इंटरमीडिएट ड्राइंग ग्रेड परीक्षा में  ए ग्रेड मिला है। उन्होंने 2016 और 2017 के विहान पुरस्कार, 2018 में 24 एफपीएस अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन पुरस्कार में भी भाग लिया। इसके अलावा हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी, और बूगी वूगी में भाग लिया।साथ ही उन्होंने एनिमेशन, बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ मास मीडिया में डिग्री भी हासिल किया है।इस तरह की तमाम उपलब्धियों को देखते हुए वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करा चुके हैं। पिछले दिनों उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीस अवार्ड 2022से सम्मानित किया गया।और इस बार उन्हें वसई गौरव अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। जहां तक उनके फिल्मों और शार्ट फिल्म्स की बात है तो वह ‘समय का महत्व, मुंबई लोकल, द माइंड गेम, स्वच्छ भारतअभियान, जानवरों का महत्व आदि उल्लेखनीय फिल्म्स और शॉर्ट्स फिल्म में काम कर चुके हैं।हाल ही में उन्होंने एन बी एंटरटेनमेंट की एक और शार्ट फिल्म में काम किया है ,जो समाज को एक मजबूत संदेश देती है।उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी  काम किया है जिसमें’ मैं तेरा दिवाना ‘और ‘हमने बस चाहा’ प्रमुख है।

       

बहुमुखी प्रतिभा संपन्न अभिनेता नाजिम मिर्ज़ा (Nazim Mirza)को मिला वसई गौरव अवार्ड(Vasai Gaurav Award)


Random Photos

Knowlarity a leading player in the Cloud Telephony Space Appoints Three Leaders to CXO Positions to Reach Next Growth Orbit... Posted by author icon admin Mar 6th, 2020 | Comments Off on Knowlarity a leading player in the Cloud Telephony Space Appoints Three Leaders to CXO Positions to Reach Next Growth Orbit