अंकुश राजा, काजल राघवानी की फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लांच, दिखी प्यार की दीवानगी

पहली बार एक साथ स्क्रीन पर जलवा बिखेरने आ रहे हैं अंकुश राजा और काजल राघवानी भोजपुरी फ़िल्म “तू मेरी मोहब्बत है” से। जी हाँ! भोजपुरी में बेहतरीन और महंगे बजट की फ़िल्म मेकिंग की कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के युवा सिंगर एक्टर अंकुश राजा और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” का ऑफिसियल ट्रेलर लॉन्च किया गया है। प्यार, मोहब्बत, मारधाड़, हँसी ठिठोली से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर मार्स मेलोडी भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है अंकुश राजा में से अंकुश काजल राघवानी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, किंतु कुछ अप्रिय परिस्थिति वश राजा से काजल का प्यार हो जाता है। जिसे अंकुश काजल को बेवफा समझकर गम मे डूब जाता है। प्रेम त्रिकोण कहानी में एक ट्विस्ट यह आता है जब काजल से एक तरफा मोहब्बत करने वाले देव सिंह की एंट्री होती है। प्यार, मोहब्बत, मिलना, बिछड़ना, हास-परिहास के बीच इस फिल्म का ट्रेलर काफी सस्पेंस रोमांटिक ड्रामा से भरपूर लग रहा है। गाने और फिल्म की मेकिंग, लोकेशन पर काफी खर्च किया गया है, जोकि ट्रेलर में दिख रहा है। इसमें अंकुश राजा और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी और उनकी यूनिक कमेस्ट्री देखते ही बनती है।

गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक से निर्माता बने सूरज शाह द्वारा निर्मित व निर्देशित इस फिल्म में पहली बार अंकुश राजा और काजल राघवानी एक साथ बतौर हीरो-हीरोइन धमाल मचाने वाले हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी शूटिंग के समय से ही सुर्खियों में रही है। खूब मस्ती, धमाल मचाने वाली सम्पूर्ण पारिवारिक इस भोजपुरी फ़िल्म “तू मेरी मोहब्बत है” के ट्रेलर की काफी सराहना की जा रही है। इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्रों में की गई है। इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर काफी खर्च के साथ की गई है, जोकि फिल्म में दिखने वाली है। फिल्म के सब्जेक्ट के हिसाब से ड्रेस, लोकेशन, प्रापर्टी पर काफी ध्यान दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सूरज शाह प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” के निर्माता व निर्देशक सूरज शाह हैं। डीओपी हितेश बेलदार, लेखक मनोज के कुशवाहा, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार बोस रामपुरी, रजनी रंगीला, अजय बच्चन, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर श्रवण कुमार, आर्ट डायरेक्टर शैलेन्द्र, एडीटर रंजीत प्रसाद हैं। ईपी राहुल शाह, कुंवर कश्यप हैं। एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल हैं। फिल्म के स्टार कास्ट अंकुश राजा, काजल राघवानी, अमृता पांडेय, देव सिंह, आनन्द मोहन, ज़फर खान, संजय वर्मा, परितोष कुमार, प्रदीप शर्मा, शिव दयाल गिरी, दीपक श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, रिंकू यादव, जुबैर शाह, मिलन मन्जोषी, कुँवर कश्यप, आशुतोष मिश्रा, मैन चौबे आदि हैं।

 

गौरतलब है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी को लेकर सुपर हिट फिल्म दीवानापन बनाई थी और अब वे अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी अपनी नेक्स्ट फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है में लेकर आये हैं। जबकि वे इसके पहले अंकुश राजा और पूनम दूबे को लेकर भोजपुरी फिल्म मैं तेरा आशिक बना चुके हैं। निर्माता-निर्देशक सूरज शाह फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे मनोरंजन से भरपूर सम्पूर्ण पारिवारिक सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसन्द आएगी। वे हमेशा फुल इंटरटेनिंग बनाते है, जिसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।

अंकुश राजा, काजल राघवानी की फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लांच, दिखी प्यार की दीवानगी


Random Photos

Kayastha Community List Of Some Popular Personalities In India From Various Sectors... Posted by author icon admin Dec 13th, 2019 | Comments Off on Kayastha Community List Of Some Popular Personalities In India From Various Sectors