देसी स्टार समर सिंह, रूपा मिश्रा, ऋतु सिंह की भोजपुरी फिल्म ”ग्रेट भईया जी” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

देसी स्टार समर सिंह बने ”ग्रेट भईया जी”, रूपा मिश्रा और ऋतु सिंह ने दिया साथ, फर्स्ट लुक आया सामने

भोजपुरी फिल्म जगत में तहलका मचाने आ रहे हैं करोड़ो दिलों पर राज कर रहे देसी स्टार समर सिंह, दिलों की धड़कन रूपा मिश्रा और बबली गर्ल ऋतु सिंह. उनकी तिकड़ी से सजी भोजपुरी फिल्म ”ग्रेट भईया जी” का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. फ़िल्म का यह पहला पोस्टर काफी अट्रैक्टिव और नयापन लिए हुए है. पोस्टर में दिखाया गया है कि दूधिया सफेद हाफ शर्ट, पैंट और सफेद चप्पल पहने हुए सिंहासन टाइप की रिच चेयर पर बैठे हुए रोबीले लुक में नजर आ रहे हैं. उनके एक तरफ में एक्ट्रेस रूपा मिश्रा और दूसरी तरफ अदाकारा ऋतु सिंह दिख रही हैं. उनके सिर के ऊपर की तरफ भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता उमेश सिंह का फेस दिख रहा है. अगल बगल कृष्णा कुमार, राजकपूर शाही, सीपी भट्ट, जमाल खान, प्रेम दूबे, इन्द्रसेन यादव का फेस नजर आ रहा है. भोजपुरी फ़िल्म ग्रेट भइया जी का पहला पोस्टर का यह लुक हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.

इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर को समर सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2423013597836570&id=100003838606169

अदाकार रूपा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है

https://www.instagram.com/p/ChO2TMQp66o/

उल्लेखनीय है कि महादेव प्रोडक्शन हाउस और रमेश कुमार यादव द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म ”ग्रेट भईया जी” के पोस्टर की झलक पेश की है. जिसकी फिल्मी गलियारों में काफी सराहना की जा रही है. फ़िल्म की प्रोड्यूसर हैं अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री बनी रूपा मिश्रा. इस फिल्म के लेखक व निर्देशक मुरली लालवानी हैं. डीओपी विकास पांडेय हैं. संगीतकार साजन मिश्रा हैं. डांस मास्टर  प्रसून यादव व प्रीतम हैं. फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं. ड्रेस मैन दिलदार अली, आर्ट डायरेक्टर डीएन मोरिया हैं. मेकअप अजय सोनी शुक्ला, लाइट अनुज का है. प्रोडक्शन अभय कुमार ने किया है. फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में समर सिंह, रूपा मिश्रा, ऋतु सिंह, उमेश सिंह, राज कपूर शाही, जमाल खान, कृष्णा कुमार, सी पी भट्ट, इन्द्रसेन यादव, प्रेम दुबे, राजा भोजपुरिया, दीपक चौबे, कुमार प्रीतम, सौरभ सिंह रसगुल्ला, मास्टर सुलेमान,  बबिता सिंह, अर्जुन यादव, बाला साहेब, रामनाथ चौरसिया, प्रिया शर्मा, लकी पाटिल, रामचन्द्र, करुणेश मिश्रा, अशोक शाह, धरम देव, अजय कुमार, विवेक सिंह रावत, प्रकाश, ओम पाठक, बिन्द्रेश पहलवान, मनप्रीत उप्पल हैं. स्पेशल सांग में रितिका शर्मा अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं.

देसी स्टार समर सिंह, रूपा मिश्रा, ऋतु सिंह की भोजपुरी फिल्म ”ग्रेट भईया जी” का फर्स्ट लुक हुआ आउट


Random Photos

Qaseem Haider Qaseem Aarti Saxena Featuring Music Album Beqaraar Maahi Romantic Soulful And Emotional Saga... Posted by author icon admin Oct 7th, 2019 | Comments Off on Qaseem Haider Qaseem Aarti Saxena Featuring Music Album Beqaraar Maahi Romantic Soulful And Emotional Saga